कवि सम्मेलन सह विचार गोष्ठी में लगेगा मैथिली साहित्यकारों का जमघट
सहरसा : शहर के बीएससी इंटरनेशनल स्कूल में साहित्यिक, सामाजिक आ सांस्कृतिक संस्था मैथिली शब्द लोक के बैनर तले एक भव्य कवि सम्मेलन सह विचार गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा. इसमें सहरसा के अलावे सुपौल, मधेपुरा, मधुबनी, दरभंगा एवं अररिया के मैथिली भाषा के साहित्यकार एवं विचारक भाग लेंगे. कार्यक्रम के संयोजक मुख्तार आलम ने […]
सहरसा : शहर के बीएससी इंटरनेशनल स्कूल में साहित्यिक, सामाजिक आ सांस्कृतिक संस्था मैथिली शब्द लोक के बैनर तले एक भव्य कवि सम्मेलन सह विचार गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा. इसमें सहरसा के अलावे सुपौल, मधेपुरा, मधुबनी, दरभंगा एवं अररिया के मैथिली भाषा के साहित्यकार एवं विचारक भाग लेंगे.
कार्यक्रम के संयोजक मुख्तार आलम ने बताया कि अभी से ही कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि मिथिला में फगुआ का विशेष महत्व है. हर्ष उल्लास के उमंग में फाग व रागरंग महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें अविनाश शंकर बंटी, आनंद झा, रमण झा, विपिन कुमार, राजीव कुमार, रविंद्र राय सहित अन्य तैयारी में जुटे है.