जमीरा गांव में आग लगने से 4 परिवारों के आधा दर्जन घर जले
अमौर : अमौर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तीयरपारा पंचायत के वार्ड नंबर 9 जमीरा गांव में सोमवार की संध्या 5:00 बजे लगी आग में 4 परिवारों के आधा दर्जन घर जलकर राख हो गये. आगलगी की घटना में लाखों की संपत्ति स्वाहा हो गई. वार्ड सदस्य कलीम ने बताया कि संध्या 5:00 बजे अचानक अजरूल के […]
अमौर : अमौर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तीयरपारा पंचायत के वार्ड नंबर 9 जमीरा गांव में सोमवार की संध्या 5:00 बजे लगी आग में 4 परिवारों के आधा दर्जन घर जलकर राख हो गये. आगलगी की घटना में लाखों की संपत्ति स्वाहा हो गई. वार्ड सदस्य कलीम ने बताया कि संध्या 5:00 बजे अचानक अजरूल के घर से आग की लपटें उठी और देखते ही देखते 4 परिवारों के घर जलकर राख हो गये.
आग की लपटें इतनी तेज थी कि 4 परिवारों के आधा दर्जन घर को नहीं बचाया जा सका.अगलगी में घर में रखे बर्तनों, फर्नीचर ,वस्त्र, साइकिल, अनाज तथा नगद रुपये भी जलकर राख हो गये.इस दौरान गुहाल घर में बंधे मवेशी हल्का झुलस गया. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. पीड़ित परिवारों में अजरुल,अकबाल, अजीज व मनोवर शामिल हैं .वार्ड सदस्य कलीम ने अंचलाधिकारी से पीड़ित परिवारों को राहत मुहैया कराने की मांग की है.