प्रारंभिक विद्यालयों में वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा प्रारंभ
सहरसा : जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं का वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा का दूसरा चरण सोमवार से प्रारंभ किया गया. दो चरणों में आयोजित इस परीक्षा में कुल तीन लाख 71 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे. प्रथम चरण में वर्ग पांच एवं वर्ग आठ की परीक्षा का संचालन 16 से 20 मार्च तक किया […]
सहरसा : जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं का वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा का दूसरा चरण सोमवार से प्रारंभ किया गया. दो चरणों में आयोजित इस परीक्षा में कुल तीन लाख 71 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे.
प्रथम चरण में वर्ग पांच एवं वर्ग आठ की परीक्षा का संचालन 16 से 20 मार्च तक किया गया. जबकि दूसरे चरण में वर्ग एक से चार एवं छह व सात की परीक्षा सोमवार से प्रारंभ होकर 28 मार्च को संपन्न होगी.
जानकारी देते डीपीओ एसएसए मनोज कुमार ने बताया कि प्रारंभिक विद्यालयों में पढ़ने वाले तीन लाख 70 हजार 965 छात्र-छात्राओं का वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा दो चरणों में आयोजित किया गया है. प्रथम चरण वर्ग पांच व आठ की परीक्षा ली गयी है. प्रथम चरण में 93 हजार एक सौ 56 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं. जबकि दूसरे चरण में दो लोग 78 हजार 809 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग ले रहे हैं. ,
उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में हुई परीक्षा के कॉपी मूल्यांकन का कार्य संकुल स्तर पर सोमवार से शुरू कर दिया गया है. जबकि दूसरे चरण की परीक्षा 28 मार्च को संपन्न होने के बाद 29 मार्च से कॉपी का मूल्यांकन कार्य शुरू होगा एवं इसे चार अप्रैल तक संपन्न करा लिया जायेगा एवं रिजल्ट का प्रकाशन किया जायेगा.