माइक्रो फाइनेंस कर्मी से दिनदहाड़े सवा लाख लूटे
सहरसा : सदर थाना क्षेत्र स्थित सहरसा बस्ती में अपराधियों ने सोमवार को हथियार के बल पर फाइनेंस कर्मी से लगभग सवा लाख रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया और पुलिस को महीने के पहले दिन ही खुली चुनौती दे दी है. भारत फाइनेंस के कर्मी त्रिलोकी कुमार ने बताया कि वह सहरसा बस्ती […]
सहरसा : सदर थाना क्षेत्र स्थित सहरसा बस्ती में अपराधियों ने सोमवार को हथियार के बल पर फाइनेंस कर्मी से लगभग सवा लाख रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया और पुलिस को महीने के पहले दिन ही खुली चुनौती दे दी है. भारत फाइनेंस के कर्मी त्रिलोकी कुमार ने बताया कि वह सहरसा बस्ती में ग्रुप का कलेक्शन कर जैसे ही मशरफ चौक के समीप पहुंचा कि दो युवक हथियार से लैस होकर आया और गाड़ी रोकवाया.
बाइक रोकते ही अपराधियों ने चाभी निकाल कर डिक्की में रखा बैग निकाल लिया. विरोध करने पर हथियार के बट से प्रहार कर दहशत फैलाने के लिए फायरिंग कर दी.
पीड़ित कर्मी ने बताया कि बैग में लगभग सवा लाख रुपये व कागजात थे. उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी सदर थाना को दी गयी है. इस बाबत सदर थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. छानबीन की जा रही है.
फाइनेंस कर्मियों के साथ इस साल घटित घटनाएं
10 जनवरी : अपराधियों ने भारत फाइनेंस कर्मी बेगूसराय निवासी रोहित कुमार से बाइक सवार दो अपराधियों ने दिनदहाड़े नरियार-नयाबाजार रोड में हथियार के बल पर एक लाख 32 हजार रुपये छीन लिये.
28 जनवरी : सहरसा बस्ती के समीप भारत फाइनेंस कर्मी विनोद कुमार की बाइक के डिक्की खोल बैग में रखे एक लाख 30 हजार रुपये सहित अन्य कागजात भीड़ का फायदा उठा उड़ा लिया.
11 फरवरी : केंद्रीय विद्यालय के समीप बाइक पर सवार अपराधियों ने गंगजला स्थित शेयर माइक्रोफीन लिमिटेड के फील्ड क्रेडिट सहायक भागलपुर निवासी राहुल कुमार से पैसा से भरा बैग व मोबाइल छीन लिया.
03 मार्च : बाइक सवार दो बदमाशों ने भारत फाइनेंस इनक्लूजन कंपनी के संगम मैनेजर पीड़ित रोहित कुमार के डिक्की से दुधैला के समीप एक लाख 57 हजार रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया.
18 मार्च : शहर के तिवारी टोला स्थित डीएससी बंधन बैंक के डीबीओ रायपुर बिहपुर निवासी मनोज कुमार से अज्ञात लोगों के द्वारा धमसैनी स्कूल के समीप बैग छीन लिया. बैग में लोन फार्म, ग्रुप रजिस्टर व एचएचडी था.