बीमार रेल यात्रियों को चलते-फिरते मिलेंगी प्राथमिक उपचार की दवाएं
सहरसा : आधुनिकता की दौर में अब रेल विभाग भी रेल यात्रियों की सुविधाओं के विस्तार के लिए बदल रहा है. मॉडल स्टेशन का दर्जा प्राप्त सहरसा जंक्शन पर आने वाले दिनों में कई यात्री संबंधित कई महत्वपूर्ण योजना लागू होगी. इसके तहत अब ट्रेनों व स्टेशनों पर किसी यात्री की तबियत बिगड़ती है तो […]
सहरसा : आधुनिकता की दौर में अब रेल विभाग भी रेल यात्रियों की सुविधाओं के विस्तार के लिए बदल रहा है. मॉडल स्टेशन का दर्जा प्राप्त सहरसा जंक्शन पर आने वाले दिनों में कई यात्री संबंधित कई महत्वपूर्ण योजना लागू होगी. इसके तहत अब ट्रेनों व स्टेशनों पर किसी यात्री की तबियत बिगड़ती है तो अविलंब उपचार के साथ प्राथमिक दवाएं मिलेगी.
इसके अलावा सफर के दौरान किसी यात्री को सिर दर्द, पेट दर्द, बुखार, सर्दी, जुकाम, उल्टी, दस्त सहित अन्य छोटी बीमारियां उत्पन्न होती है. प्लेटफॉर्म पर मल्टीपरपस स्टॉल पर प्राथमिक उपचार की दवाएं तुरंत उपलब्ध होंगी.
इसके लिए रेल यात्रियों को कोई मेडिकल पर्ची देने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अगर ट्रेनों में सफर के दौरान किसी रेल यात्री की तबियत बिगड़ती है तो यात्री इसकी जानकारी तुरंत ही कोच कंडक्टर को देंगे, अगले स्टेशन पर दवाएं उपलब्ध होगी.
अगर किसी यात्री के पास डॉक्टरी मेडिकल पर्ची है तो दिखाने पर भी यात्रियों को दवाएं मिलेगी. इसके लिए समस्तीपुर डिवीजन में सभी मूहत्पवूर्ण स्टेशनों पर मल्टीपरपस स्टॉल खुलेगा. मल्टीपरपस स्टॉल पर ही यात्रियों को दवाएं उपलब्ध होगी.
अगर कोई यात्री स्टॉल तक पहुंचने में सक्षम नहीं है तो कोच कंडक्टर द्वारा बताये गये उस कोच में मरीजों तक दवाएं पहुंचेगी. तब यात्री अपना बिल पेमेंट कर सकेंगे. हालांकि सहरसा जंक्शन पर यह योजना बीते वर्ष 2018 के जुलाई माह में ही लागू होनी थी.
लेकिन रेल अधिकारियों की मानें तो समस्तीपुर डिवीजन में कई महत्वपूर्ण स्टेशनों पर एक साथ इस योजना को लागू करना था, इस वहज से इसमें देरी आयी है. समस्तीपुर मंडल के अधिकारियों ने बताया कि चुनाव के बाद सहरसा सहित अन्य स्टेशनों पर मल्टीपरपस स्टॉल खुल सकेगा.
दो मल्टीपरपस व छह अन्य स्टॉल खुलेंगे: रेल विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सहरसा जंक्शन पर दो मल्टीपरपस स्टॉल व छह अन्य स्टॉल खुलेंगे. रेल अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल सहरसा जंक्शन पर दो मल्टीपरपस स्टॉल खोले जाने की योजना है.
अगर जरूरत हुई तो सभी प्लेटफॉर्म पर मल्टीपरपस स्टॉल खोलें जायेंगे. चुनाव के बाद ही मल्टीपरपस स्टॉल खुलेगा. जिसका टेंडर जारी किया जायेगा. रेल विभाग ने इसमें कई नियम व शर्तें लागू की है.
मल्टीपरपस स्टॉल के एक हिस्से में मेडिकल सुविधाएं मिलेगी. लेकिन इसके लिए मेडिकल डिग्री के आधार ही इसका चयन होगा. जिसके पास मेडिकल क्षेत्र से जुडी अधिक डिग्री होगी, पहली प्राथमिकता उसे मिलेगी.
दैनिक उपयोग के सभी सामान: रेल यात्रियों को अलग-अलग दैनिक उपयोग की चीजों के लिए अलग-अलग स्टॉलों पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अधिकारियों ने बताया कि रेल विभाग का मल्टीपरपस स्टॉल खोले जाने का उद्देश्य यह है कि एक ही स्टॉल पर रेल यात्रियों को दैनिक उपयोग की चीजें एक साथ मिल जाये. इसके अलावा महिलाओं को सेनेट्री पैड की सुविधा भी इसी स्टॉल पर मिलेगी.
पोर्टल के माध्यम से ले सकेंगे यात्री जानकारी: अगर किसी स्टेशन पर ट्रेन अधिक समय नहीं रूकती है. लेकिन अगर बीमार यात्रियों को दवाईयों की जरूरत है तो यात्री रेलवे पोर्टल के माध्यम सके जानकारी ले सकेंगे कि किस प्लेटफॉर्म पर मल्टीपरपस स्टॉल की सुविधा उपलब्ध है और उनके कोच से स्टॉल की कितनी दूरी है.
सहरसा जंक्शन पर खुलेगा क्लॉक रूम: मॉडल स्टेशन का दर्जा प्राप्त होने के बाद राजधानी के स्टेशनों की तर्ज पर अब सहरसा जंक्शन पर क्लॉक रूम खुलेगा. जहां यात्री अपने सामान को सुरक्षित रख सकेंगे. फिलहाल इसके लिए जगह का चयन किया जायेगा. जिसके बाद इस प्रस्ताव को रेलवे बोर्ड को भेजा जायेगा. उम्मीद की जा रही है कि चुनाव के बाद इस प्रस्ताव पर जल्द ही हरी झंडी मिलेगी.
मल्टीपरपस स्टॉल के लिए तीन स्टेशन चयनित: मल्टीपरपस स्टॉल के लिए रेल विभाग ने तीन स्टेशनों को चयनित किया है. सहरसा, समस्तीपुर के अलावा दरभंगा में इसे खोले जाना है. बता दें कि पूर्व मध्य रेलवे के अंर्तगत किसी भी बड़े स्टेशनों पर यह सुविधा अब तक उपलब्ध नहीं करायी गयी है. इसके अलावा कई महत्वपूर्ण स्टेशन भी प्रस्तावित है.
खास बातें
महिलाओं को स्टॉल पर मिलेगी सेनेट्री पैड की सुविधा
डॉक्टरी सलाह पर भी रेल यात्रियों को मिल सकेगी दवाएं, लेकिन दिखानी होगी मेडिकल पर्ची
सहरसा जंक्शन पर खुलेगा दो मल्टीपरपस स्टॉल, छह अन्य स्टॉल भी खुलेंगे
मल्टीपरपस स्टॉल पर यात्रियों को एक साथ मिल सकेगा दैनिक उपयोग के सभी सामान
सफर के दौरान पोर्टल के माध्यम से यात्री ले सकेंगे जानकारी, किस प्लेटफॉर्म पर है मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध सफर के दौरान सिर दर्द, पेट दर्द, बुखार, सर्दी, जुकाम, उल्टी, दस्त सहित अन्य छोटी बीमारियां उत्पन्न होते ही प्लेटफॉर्म पर ही मिल जायेगी प्राथमिक उपचार की दवाएं
चुनाव के बाद सहरसा, समस्तीपुर व दरभंगा स्टेशनों पर खुलेगा मल्टीपरपस स्टॉल, इसी स्टॉल में होगी मेडिकल सुविधा उपलब्ध यात्रियों की सामान की रक्षा के लिए बड़े स्टेशनों की तर्ज पर सहरसा जंक्शन पर खुलेगा क्लॉक रूम
रेलवे बोर्ड को भेजा गया प्रस्ताव, घंटे के हिसाब से देना होगा चार्ज
पूर्व मध्य रेलवे के अंर्तगत अब तक किसी भी स्टेशनों पर मल्टीपरपस स्टॉल की सुविधा की नहीं हो सकी है शुरुआत मेडिकल से जुड़ी डिग्री के आधार पर ही मिल सकेगा मेडिकल स्टॉल की सुविधा, अधिक डिग्री पर मिलेगी पहली प्राथमिकता सहरसा जंक्शन पर पिछले वर्ष 2018 के जुलाई माह में ही इन सभी योजनाएं को करना था लागू
कहते हैं अधिकारी
दो-तीन माह के अंदर सहरसा जंक्शन पर मल्टीपरपस स्टॉल खोला जायेगा. चुनाव के बाद ही टेंडर जारी किया जायेगा. इस स्टॉल पर रेल यात्रियों को दैनिक उपयोग की चीजों के साथ मरीजों के लिए प्राथमिक उपचार की दवाईयां भी उपलब्ध होगी. एक ही जगह पर यात्रियों को सभी चीजें उपलब्ध होगी.
खान-पान की सामग्री भी उपलब्ध होगी. सहरसा जंक्शन पर दो मल्टीपरपस स्टॉल व छह अन्य स्टॉल खोले जाने की योजना है. पूर्व मध्य रेलवे के अंर्तगत अब तक किसी भी स्टेशनों पर इस सुविधा की शुरुआत नहीं की गयी है.
पीआरपी सिंह, एसीएम समस्तीपुर मंडल
प्रत्येक मॉडल स्टेशन पर क्लॉक रूम की सुविधा उपलब्ध है. सहरसा जंक्शन पर भी यह सुविधा रेल यात्रियों को मिल सकेगी. इसके लिए कवायद तेज कर दी है. प्रस्ताव को जल्द ही रेल के वरीय अधिकारियों को भेजा जायेगा. ताकि रेल यात्री अपने सामान को एक साथ सुरक्षित रख सकें. फिलहाल सामान रखने की सुविधा पार्सल में उपलब्ध है.
फैजान अनवर, एसीएम सस्तीपुर डिवीजन