किसी पर भी कार्रवाई में हिचकना नहीं है : आयुक्त
सहरसा : प्रमंडलीय आयुक्त असंगबा चुबा आओ की अध्यक्षता में विकास भवन सभा कक्ष में मंगलवार को लोकसभा आम निर्वाचन से संबंधित बैठक आयोजित की गयी. बैठक में डीआइजी सुरेश प्रसाद चौधरी शामिल थे. बैठक में आयुक्त ने कई दिशा निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र, जो खगड़िया लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा […]
सहरसा : प्रमंडलीय आयुक्त असंगबा चुबा आओ की अध्यक्षता में विकास भवन सभा कक्ष में मंगलवार को लोकसभा आम निर्वाचन से संबंधित बैठक आयोजित की गयी. बैठक में डीआइजी सुरेश प्रसाद चौधरी शामिल थे. बैठक में आयुक्त ने कई दिशा निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र, जो खगड़िया लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है, में 20 उम्मीदवार रहने के कारण मतदान के लिए एक कंट्रोल यूनिट, दो बैलट यूनिट का प्रयोग वीवीपैट के साथ किया जायेगा.
उस क्षेत्र में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाकर लोगों तक यह जानकारी सबों तक पहुंचाएं. उन्होंने कहा कि सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान कर्मियों को भी विशेष रूप से प्रशिक्षित करना होगा कि दो बैलेट यूनिट, एक कंट्रोल यूनिट को वीवीपैट से कैसे जोड़ा जायेगा. उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ अपने क्षेत्र में घूमकर 80 वर्ष से व्यक्तियों से मिलकर यह जानकारी लें कि मतदान केंद्र तक जाने में किन्हें व्हील चेयर की आवश्यकता है या नहीं. उन्हें जानकारी दी गयी कि पीडब्लूडी मतदाता को मतदान केंद्र तक लाने में सहायता करने के लिए सभी मतदान केंद्र के लिए 18 वर्ष से कम आयु के स्वयंसेवकों की पहचान कर ली गयी है.
सभी दिव्यांग या 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता का अलग लाइन मतदान केंद्र पर लगाया जायेगा तथा उन्हें मतदान करने में प्राथमिकता दी जायेगी. उन्होंने कहा कि बारिश को देखते हुए सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने मतदान केंद्रों तक आने-जाने के रूट का पुनः सत्यापन कर लें. मतदान के दिन जिलाधिकारी किसी अपर समाहर्ता स्तर के पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति सिमरी बख्तियारपुर क्षेत्र में करें. वे तब तक वहीं कैंप करेंगे, जबतक उस क्षेत्र का सारा ईवीएम खगड़िया के लिए नहीं निकल जाये.
उन्होंने कहा कि अवैध राशि, शराब, शस्त्र की आवाजाही रोकने के लिए वाहन जांच किसी निर्धारित स्थान या समय पर नहीं बल्कि अनायास एवं किसी भी समय करें. निर्वाचन के साथ-साथ रामनवमी के मौके पर विधि-व्यवस्था के प्रति भी चौकस रहें. किसी पर भी कार्रवाई में हिचकना नहीं है. बैठक में जिलाधिकारी डॉ शैलजा शर्मा, पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार, उप विकास आयुक्त राजेश कुमार सिंह, अपर समाहर्ता सहित अन्य शामिल थे.