चोरी की बाइक व मोबाइल के साथ चार हुए गिरफ्तार

सहरसा : सदर थाना क्षेत्र में लगातार बाइक चोरी व मोबाइल छिनतई मामले में कार्रवाई शुरू हो गयी है. सदर थाना पुलिस ने चोरी की बाइक व मंगलवार को गंगजला चौक के समीप छीने गये मोबाइल के साथ चार युवकों को गिरफ्तार किया है. सदर थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि सुपौल जिले के पिपरा थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2019 6:34 AM

सहरसा : सदर थाना क्षेत्र में लगातार बाइक चोरी व मोबाइल छिनतई मामले में कार्रवाई शुरू हो गयी है. सदर थाना पुलिस ने चोरी की बाइक व मंगलवार को गंगजला चौक के समीप छीने गये मोबाइल के साथ चार युवकों को गिरफ्तार किया है.

सदर थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि सुपौल जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के पथरा निवासी मो रहमान का मोबाइल अपाची पर सवार तीन युवकों ने छीन लिया था. अपराधियों का पीड़ित ने स्थानीय लोगों के सहयोग से पीछा किया तो बस स्टैंड के समीप बाइक सवार अपराधी गिर गया.
इसमें एक युवक मोबाइल लेकर भाग गया और दो युवक सुलिंदाबाद निवासी साजन कुमार व कुंदह महिषी निवासी बिनोद कुमार को लोगों ने पकड़ कर सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को थाने लायी. पूछताछ में उसने भागने वाले का नाम व पता बटराहा वार्ड नंबर 25 निवासी आकाश कुमार बताया.
सन्नी व सौरभ लगाता है सामानों को ठिकाना: सदर थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ में पकड़ाये सुलिंदाबाद निवासी साजन कुमार व कुंदह महिषी निवासी बिनोद कुमार ने बताया कि हम लोग पुरानी जेल निवासी सन्नी झा व बनगांव थाना क्षेत्र के बसौना निवासी सौरभ कुमार के लिए काम करते हैं. छीना हुआ सामान को इन्हीं दोनों के द्वारा इधर उधर किया जाता है.
जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते बसौना निवासी सौरभ कुमार व वार्ड नंबर 25 निवासी आकाश कुमार के ठिकानों पर छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं सन्नी झा फरार हो गया. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि इन लोगों ने कई मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
बाइक झपटमार गिरोह से लोग परेशान: सदर थाना क्षेत्र में बाइक झपटमार गिरोह के सदस्यों से लोग परेशान हैं. कब किसका मोबाइल कान के पास से व जेब से कौन उड़ा ले कहना मुश्किल होता है. खासकर वीर कुंवर सिंह चौक से पशुपालन कॉलोनी चौक व गंगजला चौक से पॉलिटेक्निक जाने वाली सड़क में अक्सर लोग इस तरह के गिरोह का शिकार हो रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version