पूजा में अश्लील गीत बजाया, तो होगी कार्रवाई

सहरसा : चैती नवरात्र, छठ व रामनवमी को लेकर सदर थाना में बुधवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी शंभुनाथ झा की अध्यक्षता व सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी की मौजूदगी एवं सदर थानाध्यक्ष राजमणि के संचालन में शांति समिति बैठक का आयोजन किया गया. सदर एसडीओ श्री झा ने कहा कि पूजा को लेकर लाइसेंस लेना आवश्यक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2019 6:36 AM
सहरसा : चैती नवरात्र, छठ व रामनवमी को लेकर सदर थाना में बुधवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी शंभुनाथ झा की अध्यक्षता व सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी की मौजूदगी एवं सदर थानाध्यक्ष राजमणि के संचालन में शांति समिति बैठक का आयोजन किया गया. सदर एसडीओ श्री झा ने कहा कि पूजा को लेकर लाइसेंस लेना आवश्यक है. वहीं साउंड के लिए भी अनुमति लेनी होगी. रात्रि दस बजे के बाद व तेज आवाज में साउंड बजाने पर कार्रवाई की जायेगी.
एसडीओ ने कहा कि चुनाव आचार संहिता को लेकर यदि कोई अपने घर में भी लाउडस्पीकर का उपयोग करते हैं तो वह अनुमति ले लें. पूजा के नाम पर सांप्रदायिक भावनाओं को आहत करने वाले कार्टून व झांकियां नहीं लगाने, अश्लील गाना नहीं बजाने की अपील की. अन्यथा सख्त कार्रवाई की जायेगी. सदर थानाध्यक्ष राजमणि ने कहा कि किसी तरह की परेशानी होने पर अविलंब सूचित करने व अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की.
बैठक में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रभात रंजन, बिजली विभाग के सहायक विद्युत अभियंता विपीन बिजेता, कुमार हीरा प्रभाकर, बलराम देव, हरि नारायण यादव, आकाश सिंह, जयंत जोशी, शारदाकांत झा, सुमन कुमार, सागर नन्हें, प्रत्युष झा, सिद्वार्थ सिद्वू, कुमार अमृत राज, मो मसरफ हुसैन, मो अकबर हुसैन, मो इसराइल राइन, शक्ति गुप्ता, अरविंद पोद्दार, राधाकांत कुमार, मो इलियास, वीरेंद्र पोद्दार, रमेश चंद्र यादव, रामविनय सिंह, संजय सिंह, गुलनियाज टिंकू, मो मुस्तकीम सहित अन्य मौजूद थे.
शांतिपूर्ण माहौल में रामनवमी मनाएं
सोनवर्षाराज. आगामी रामनवमी पर्व को लेकर स्थानीय थाना परिसर में बुधवार को शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में शांतिपूर्ण माहौल में रामनवमी पर्व मनाने का निर्णय लिया गया. थानाध्यक्ष ने कहा कि रामनवमी में डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा.
साथ ही शोभायात्रा व जुलूस को लेकर आयोजन कमेटी को सदर अनुमंडल पदाधिकारी से अनिवार्य रूप से अनुमति प्राप्त करने तथा अनुमति पत्र में अंकित निर्धारित मार्गो से ससमय शोभायात्रा संपन्न कराने को कहा गया.
अंचलाधिकारी उपेन्द्र कुमार तिवारी ने मुख्य रूप से उपस्थित जनप्रतिनिधियों व गणमान्य लोगों से शांतिपूर्ण पर्व मनाने में सहयोग की अपील की. मौके पर जिप सदस्य अमरेन्द्र भास्कर, मुखिया अंसार आलम, अमरेंद्र कुमार सिंह बबन, सुधीर यादव, पंसस सुमन कुमार उर्फ मंटुन सिंह, धीरेन्द्र यादव, गोपाल सिंह, अमर सिंह, सुधीर सिंह, अशोक सेन, शंभु सिंह, पिंकू मंडल, मजहर आलम आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version