सहरसा :बिहारके सहरसामें सोनवर्षा स्थित उच्च विद्यालय के मैदान में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा की शासक जब न्यायपूर्ण शासन करने में असफल हो जाता है तब चुनाव में वास्तविक मुद्दों की जगह भावनात्मक मुद्दे उठाता है और यही मोदी की सरकार कर रही है.
जुमलों पर चुनाव जीतने वाले मोदी जी मुद्दे को छोड़ राष्ट्रभक्ति का टेंडर लिए घूम रहे हैं. सृजन और सेंट्रल कोड में नीतीश सरकार के दोषी होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होती है. उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में एक तीर से दो शिकार करना है. पहला तो केंद्र में महागठबंधन की सरकार बनानी है. उसके बाद नीतीश सरकार को हटाकर दूसरा शिकार कर लेना है.