सभा में एनडीए व प्रचार में महागठबंधन के प्रत्याशी आगे
पूर्णिया : चुनाव की तारीख नजदीक आते ही एनडीए और महागठबंधन के नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. प्रमुख दलों के स्टार प्रचारकों की ताबड़तोड़ चुनावी सभाएं हो रही हैं. आंकड़े बताते हैं कि पूर्णिया में एनडीए प्रत्याशी संतोष कुमार के पक्ष में अबतक सर्वाधिक 22 सभाएं हो चुकीं हैं. इस मुकाबले में […]
पूर्णिया : चुनाव की तारीख नजदीक आते ही एनडीए और महागठबंधन के नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. प्रमुख दलों के स्टार प्रचारकों की ताबड़तोड़ चुनावी सभाएं हो रही हैं. आंकड़े बताते हैं कि पूर्णिया में एनडीए प्रत्याशी संतोष कुमार के पक्ष में अबतक सर्वाधिक 22 सभाएं हो चुकीं हैं.
इस मुकाबले में कांग्रेस प्रत्याशी उदय सिंह के पक्ष में अब तक 11 सभा हुई हैं. प्रचार वाहनों में कांग्रेस प्रत्याशी काफी आगे हैं. उन्होंने 34 वाहनों को चुनाव प्रचार में लगाया है जबकि एनडीए प्रत्याशी 11 वाहनों से प्रचार कर रहे हैं.
कांग्रेस प्रत्याशी 101 और एनडीए प्रत्याशी 72 लाउडस्पीकरों का उपयोग प्रचार में कर रहे हैं. एनडीए ने 6 हेलीकॉप्टर और कांग्रेस ने पांच हेलीकॉप्टर का उपयोग किया है. दोनों ही प्रमुख दावेदारों ने अपने पक्ष में रैली अब तक नहीं की है
जबकि एनडीए की ओर से चार मंच व कांग्रेस की ओर से 6 मंच साझा किया गया है. चुनाव कार्यालय को लेकर भी दोनों में कड़ा मुकाबला है. कांग्रेस ने लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत अब तक 49 कार्यालय व एनडीए प्रत्याशी ने 44 चुनाव कार्यालय खोले हैं.
पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने में पूरी ताकत झोंक दी है. इन दो प्रमुख दलों के आलावा अन्य प्रत्याशी भी चुनाव प्रचार में किसी से पीछे नहीं हैं. बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी जितेन्द्र उरांव 01 सभा, 08 वाहन, 09 लाउडस्पीकर व 04 कार्यालय के साथ चुनाव प्रचार में डटे हुए हैं. प्रचार मामले में निर्दलीय प्रत्याशियों में मिथिलेश झा 04 वाहन, 02 लाउडस्पीकर व अशोक सिंह ने 03 वाहन 03 लाउडस्पीकर व 01 चुनाव कार्यालय खोल रखे है.
इसी तरह सनोज कुमार (बिहार लोक निर्माण दल) ने वाहन 01,लाउडस्पीकर 01,अख्तर अली ने वाहन 01, लाउडस्पीकर 01, मंजू मुर्मू झारखंड मुक्ति मोर्चा ने वाहन 01, लाउडस्पीकर 01, अनिरुद्ध मेहता ने वाहन 03,लाउडस्पीकर 01,शोभा सोरेन ने वाहन 02,लाउडस्पीकर 02,रमन कुमार सिंह ने वाहन 01,लाउडस्पीकर 01,अर्जुन सिंह ने वाहन 04, लाउडस्पीकर 03 व चुनाव कार्यालय 01,सुभाष ठाकुर ने वाहन 04, राजेश कुमार ने वाहन 07,लाउडस्पीकर 02, मृत्युंजय कुमार झा ने दो लाउडस्पीकर से प्रचार करते हुए चुनावी मैदान में अपना अभियान जारी रखा है.