दो पक्षों के बीच हुआ विवाद विरोध में किया रोड जाम
शंकरपुर : शंकरपुर बाजार के लोगों ने मंगलवार को मारपीट की घटना के बाद मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. मामले को देखते हुये डीएम नवदीप शुक्ला, एसपी संजय कुमार, अपर समाहर्ता उपेंद्र कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी वृंदा लाल सहित अन्य अधिकारी व पुलिस बल ने उग्र लोगों को समझा बुझा कर मामले को शांत […]
शंकरपुर : शंकरपुर बाजार के लोगों ने मंगलवार को मारपीट की घटना के बाद मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. मामले को देखते हुये डीएम नवदीप शुक्ला, एसपी संजय कुमार, अपर समाहर्ता उपेंद्र कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी वृंदा लाल सहित अन्य अधिकारी व पुलिस बल ने उग्र लोगों को समझा बुझा कर मामले को शांत करवाया.
क्या है मामला : थाना में दिये आवेदन में मनोज कुमार गुप्ता ने कहा है कि मंगलवार को दिन के करीब 12 बजे शंकरपुर बाजार में लगे चैती दुर्गापूजा मेला का बकाया चंदा वसूली करने गये थे. पूर्व से घात लगाये मधैली बाजार निवासी मो मेराज, इरफान आलम, फुरकान आलम, जफर इकबाल, सफर इकबाल, कमर इकबाल व पूर्णिया जिला के बनमनखी थाना क्षेत्र गुलाब अहमद ने मोजमा निवासी मनोज कुमार यादव से गाली गलौज करते मारपीट करने लगा.
लोगों ने बीच बचाव कर मनोज को बचाया. वहीं झड़प के दौरान ग्रामीणों ने चार हमलावर को अपने कब्जे में लेकर पुलिस को सौंप दिया. घटना से बाजार का माहौल गर्म हो गया और देखते ही देखते लोगों ने शंकरपुर मुख्य मार्ग को जाम कर बाजार बंद कराते हुए दोषी व्यक्ति के ऊपर कार्रवाई करने की मांग करने लगे. घटना की सूचना मिलते ही जिले के आलाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा बुझाकर जाम खत्म करवाते हुए पीड़ित मनोज यादव को डीएम व एसपी ने दोषी व्यक्ति के ऊपर कार्रवाई करने का भरोसा दिया.