मोदी आये तो देश का विनाश तय: शरद यादव
बनमा/बैजनाथपुर : प्रखंड के सहुरिया पंचायत के तरहा गांव में महागठबंधन के मधेपुरा लोकसभा के उम्मीदवार शरद यादव ने बुधवार को जनसभा को संबोधित किया. जिसकी अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने किया. सभा को संबोधित करते हुए कहा कि शरद की पुकार लालू की ललकार बदलो बदलो जुमलेबाजों की सरकार के संबोधन से […]
बनमा/बैजनाथपुर : प्रखंड के सहुरिया पंचायत के तरहा गांव में महागठबंधन के मधेपुरा लोकसभा के उम्मीदवार शरद यादव ने बुधवार को जनसभा को संबोधित किया. जिसकी अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने किया. सभा को संबोधित करते हुए कहा कि शरद की पुकार लालू की ललकार बदलो बदलो जुमलेबाजों की सरकार के संबोधन से जनता को आगाह किया कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने कहा था कि हर साल दो करोड़ बेरोजगार को रोजगार देंगे.
कितने बेरोजगार को रोजगार दिया. मोदी की सरकार ने युवाओं को ठगा है. मोदी की सरकार को देश से भगाओ, नहीं तो देश के विनाश का पहर आ गया है.
आमसभा में मौजूद नेतागण राजद के जिलाध्यक्ष मो जफ्फर आलम, सीपीआई नेता ओमप्रकाश यादव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष विद्यानंद मिश्र, कांग्रेस युवा जिलाध्यक्ष मजनु हैदर अली कैसर, कांग्रेस जिला महासचिव, सुरेन्द्र नरायण सिह, मो सदाम उर्फ सोनू, विन्देश्वरी चौधरी, झारखंडी यादव, लोजद महासचिव आलोक कुमार, गंगाचरण यादव, मुखिया मंजुरूल हसन, विनय कु वर्मा, निराला यादव आदि मौजूद थे.
नवहट्टा. महागठबंधन के प्रत्याशी शरद यादव ने बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के काशीपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित किया और अपने पक्ष में लोगों से वोट मांगा.
आयोजित जनसभा की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष रामरूप यादव ने किया. शरद यादव ने मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा अगर अब केंद्र व राज्य में एनडीए की सरकार बनती है तो चुनाव प्रक्रिया ही मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री मिलकर समाप्त कर देंगे. लालू यादव विचारधारा की लड़ाई लड़ते थे. सामाजिक न्याय के लिए किया.
गरीब दलितों के मुंह में आवाज देने का काम किया. उसे मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री मिलकर दबाना चाहते हैं. लेकिन गरीब दलित लोगों को जो अपने वोट की ताकत है.
उससे उन्हें मुंह तोड़ जवाब देकर लालटेन को वोट देकर लालू यादव की रिहाई और बिहार की विकास के पथ पर आगे बढ़ाने का काम करेंगे. मौके पर विधायक डॉ अब्दुल गफूर, तारानन्द सादा, धनिकलाल मुखिया, प्रमुख शमीम अख्तर, ताराकान्त ठाकुर, मकसूद आलम, प्रशांत यादव, जफर छोटू, सहित कई अन्य मौजूद थे.