सभी बूथों पर आर्म्ड फोर्स. दियारा क्षेत्रों में हेलीकॉप्टर से रखेंगे नजर, जिले के 1262703 मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

सहरसा : मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र के प्रतिनिधित्व करने के लिए चुनावी मैदान में उतरे 13 प्रत्याशियों व खगड़िया लोकसभा के भाग्य का फैसला जिले के 13 सौ 04 बूथों पर 12 लाख 62 हजार 703 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. जिसके एक माह बाद 23 मई को पता चलेगा कि किस प्रत्याशी को मतदाताओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2019 3:59 AM

सहरसा : मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र के प्रतिनिधित्व करने के लिए चुनावी मैदान में उतरे 13 प्रत्याशियों व खगड़िया लोकसभा के भाग्य का फैसला जिले के 13 सौ 04 बूथों पर 12 लाख 62 हजार 703 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. जिसके एक माह बाद 23 मई को पता चलेगा कि किस प्रत्याशी को मतदाताओं ने सदन भेजा और किन्हें पसंद नहीं किया.

जानकारी के अनुसार 13, मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र में जिला का तीन विधानसभा सहरसा, सोनवर्षा, महिषी के मतदाता करेंगे. वही सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के तीन लाख 23 हजार 536 मतदाता खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.
जानकारी के अनुसार जिसमें छह लाख 53 हजार 298 पुरुष मतदाता, छह लाख नौ हजार 389 महिला मतदाता, नौ हजार 252 नया मतदाता व 16 अन्य मतदाता शामिल है. मालूम हो कि शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन ने 75 अपराधियों को जिला बदर व हजारों लोगों पर 107 की कार्रवाई की गयी है.
दियारा क्षेत्रों में हेलीकॉप्टर से रखी जायेगी नजर : जिले के विभिन्न प्रखंड के अंतर्गत दियारा क्षेत्रों में सेना के हेलीकॉप्टर से नजर रखी जायेगी.
डीआइजी सुरेश प्रसाद चौधरी ने बताया कि रविवार को भी तीनों जिला के पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक के साथ सहरसा, सुपौल, मधेपुरा व सीमावर्ती क्षेत्र दरभंगा, मधुबनी, नेपाल का हवाई सर्वे किया गया है. सोमवार की शाम भी अधिकारियों के साथ सर्वे किया जायेगा. वही मंगलवार को मतदान शुरू होने से लेकर समाप्त होने तक दियारा क्षेत्रों पर नजर रखी जायेगी.
चुनाव को लेकर सभी सीमाएं सील कर दी गयी है. डीएसपी प्रारक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि चुनाव संपन्न कराने के लिए 16 सौ चार होमगार्ड जवान, बीएमपी के 11 कंपनी, अर्घसैनिक बल के दस कंपनी, बाहर जिला से 24 सौ 66 जवान, बाहर से 1148 पदाधिकारी योगदान दे चुके है. वही सहरसा जिला के 350 जवान, दो सौ पदाधिकारी को चुनाव कार्य में तैनात किया गया है.
25 मतदान केंद्रों से किया जायेगा लाइव वेबकास्टिंग: अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार के निर्देश के आलोक में लोकसभा आम निर्वाचन के अवसर पर मधेपुरा एवं खगड़िया लोकसभा निर्वाचन का लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गयी है.
मतदान के दिन 23 अप्रैल को जिले से चयनित कुल 25 मतदान केंद्रों का लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था बीएसएनल के सहयोग से की गयी है. सभी चयनित 25 मतदान केंद्रों पर आईटी सहायक, कार्यपालक सहायक द्वारा उपलब्ध कराए गये लैपटॉप एवं वेबकैम के साथ संबंधित कर्मियों को प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है.
उन्होंने बताया कि चयनित केंद्रों में 74 सोनवर्षा विधानसभा क्षेत्र के चार, 75 सहरसा विधानसभा के 15, 76 सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के चार एवं 77 महिषी विधानसभा क्षेत्र के दो बूथ से लाइव वेबकास्ट किया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version