मतदान केंद्रों पर सुरक्षाकर्मियों के पहुंचने की होड़

सहरसा/सौर बाजार : जिले के विभिन्न थाना में सोमवार को मतदान केंद्रों पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने योगदान देकर मतदान केंद्र के लिए रवाना हुए. बाहरी जिलों से आये जवानों व अधिकारियों को बूथ तक पहुंचाने की व्यवस्था थाना स्तर पर की गयी थी. पुलिस लाइन में योगदान के बाद उन्हें बड़ी वाहनों से विभिन्न […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2019 4:18 AM

सहरसा/सौर बाजार : जिले के विभिन्न थाना में सोमवार को मतदान केंद्रों पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने योगदान देकर मतदान केंद्र के लिए रवाना हुए. बाहरी जिलों से आये जवानों व अधिकारियों को बूथ तक पहुंचाने की व्यवस्था थाना स्तर पर की गयी थी.

पुलिस लाइन में योगदान के बाद उन्हें बड़ी वाहनों से विभिन्न थाना क्षेत्रों के लिए भेजा गया. जहां थाना स्तर से छोटी वाहनों से केंद्र पर भेजा गया. सदर थाना में स्वयं थानाध्यक्ष पुनि राजमणि सुरक्षा कर्मियों को निर्धारित केंद्र पर भेजने के लिए तैनात थे.
सौरबाजार प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों पर प्रशासन की ओर से प्रतिनियुक्त सुरक्षाबलों को निर्धारित स्थानों पर पहुंचाने के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन को भारी मशक्कत का सामना करना पड़ा. हालांकि थानाध्यक्ष द्रवेश कुमार पहले से ही विभिन्न वाहनों को जप्त कर सुरक्षाकर्मियों को निर्धारित केन्द्रों पर पहुंचाने के लिए आवश्यक उपाय कर लिये थे.
बताया जाता है कि 13 पंचायत के 113 मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन व चुनाव आयोग के दिशा निर्देश पर पूर्णतया ख्याल रखा गया है.
इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से भेजे गये सुरक्षाबलों को वाहनों से भेजने की प्रक्रिया को सोमवार की अहले सुबह से ही सौर बाजार थानाध्यक्ष श्री कुमार के अलावे पुअनि फहीमुद्दीन खां, प्रशिक्षु पुअनि ज्ञानेन्द्र अमरेंद्र, सअनि सुशील कुमार चौधरी व वीरेन्द्र साह व पदस्थापित चौकीदार तत्परता से विभिन्न मतदान केंद्रों पर भेजते देखे गए.

Next Article

Exit mobile version