बीच जंगल में लगी आग से लोग हुए भयभीत

सहरसा : शहरी क्षेत्र के गांधी पथ स्थित सूर्या हॉस्पिटल के पीछे खाली पड़े जंगल में बुधवार की दोपहर अचानक आग भड़कने से स्थानीय लोगों में दहशत व्याप्त हो गया. जंगल में लगी आग से पूरा आसमान काले धुआं से भर गया लोग, लोग भयभीत हो गये. स्थानीय लोगों द्वारा अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2019 5:31 AM

सहरसा : शहरी क्षेत्र के गांधी पथ स्थित सूर्या हॉस्पिटल के पीछे खाली पड़े जंगल में बुधवार की दोपहर अचानक आग भड़कने से स्थानीय लोगों में दहशत व्याप्त हो गया.

जंगल में लगी आग से पूरा आसमान काले धुआं से भर गया लोग, लोग भयभीत हो गये. स्थानीय लोगों द्वारा अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी गयी. अग्निशमन विभाग द्वारा तत्काल चार अग्निशमन वाहन को मौके पर भेजकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. खाली पड़ी जमीन के चारों ओर रिहायशी इलाका रहने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
लोग भयभीत होकर जान माल की सुरक्षा में लग गये. स्थानीय लोगों एवं अग्निशमन विभाग कर्मियों के घंटों कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. इसके बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली. हालांकि इस अग्नि कांड से किसी भी प्रकार के जान माल का नुकसान नहीं हुआ.

Next Article

Exit mobile version