13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मास्टर प्लान तैयार कर कराया जायेगा जमीन को अतिक्रमणमुक्त : डीआरएम

सहरसा : रेल की जमीन को पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त करने के लिए अब जल्द ही मास्टर प्लान तैयार होगा नये डीआरएम ने पदभार ग्रहण करते इस दिशा में प्रयास तेज कर दिया है. अतिक्रमण मुक्त करने के लिए जल्द ही इस दिशा में सभी स्टेशनों से प्लान मांगा गया है जहां-जहां अतिक्रमण है […]

सहरसा : रेल की जमीन को पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त करने के लिए अब जल्द ही मास्टर प्लान तैयार होगा नये डीआरएम ने पदभार ग्रहण करते इस दिशा में प्रयास तेज कर दिया है.

अतिक्रमण मुक्त करने के लिए जल्द ही इस दिशा में सभी स्टेशनों से प्लान मांगा गया है जहां-जहां अतिक्रमण है उसे हटाया जाएगा डीआर एमआरके महेश्वरी ने प्रभात खबर को बताया कि अगले सप्ताह सहरसा जंक्शन पहुंच कर निर्माण कार्यों का जायजा लेंगे. साथ ही नये कई योजना व यात्री सुविधाओं का विस्तार भी किया जा सकेगा. इस दिशा में डिविजन के अंतर्गत सभी स्टेशनों से सूची मांगी गयी है.
डीआरएम ने कहा कि यात्री सुविधा उनकी पहली प्राथमिकता होगी. पौधरोपण के लिए अब रेलवे की राशि पिछले साल है सहरसा-मुरलीगंज रेलखंड, सहरसा-गढ़बरुआरी, सहरसा सिमरी बख्तियारपुर रेलखंड के ट्रैक के दोनों किनारे डेढ़ सौ मीटर पर पौधारोपण की योजना थी.
लेकिन बिहार सरकार के वन विभाग ने इस दिशा में कोई प्रयास नहीं किया. जिस वजह इस योजना पर विराम लग गया. वन विभाग के अधिकारियों का कहना था कि पहले रेल इसमें पैसा दे. उसके बाद ही रेलवे ट्रैक के दोनों किनारे पर पौधे लगाये जायेंगे.
डीआरएम ने कहा कि चुनाव के बाद रेलवे की जो बजट आयेगी, उसमें पौधारोपण भी किया जायेगा. पौधारोपण के लिए जो मास्टर प्लान तैयार किया गया है. मानसून तक इसे लगा दिया जायेगा.
सहरसा से चलने वाली ट्रेन नहीं होंगी विलंब
एक वाशिंग पिट के कारण सहरसा से खुलने वाली वैशाली एक्सप्रेस, पुरबिया एक्सप्रेस और राज्यरानी एक्सप्रेस अक्सर विलंब हो जाती है. वाशिंग नहीं होने के कारण कई बार राज्यरानी एक्सप्रेस का बरौनी तक ही परिचालन हो पाता है या रद्द कर दिया जाता है. डीआरएम ने कहा कि इस सप्ताह के अंदर सहरसा पहुंच इसकी पूरी जानकारी लेंगे और वैशाली का अतिरिक्त कोच उपलब्ध कराकर फिलहाल सहरसा से खुलने वाली सभी ट्रेनों को निर्धारित समय पर चलाएंगे.
हालांकि उन्होंने कहा कि वैशाली एक्सप्रेस का अधिकांश कोच उपलब्ध कराया गया है. 24 कुछ पूरा होते ही स्टैंड की वाशिंग एक दिन पहले होगी. ताकि रोजाना चलने वाले राज्यरानी एक्सप्रेस पर कोई फर्क ना पड़े.
जल्द बनेगा दूसरा वाशिंग पिट
डीआरएम ने कहा कि अब सहरसा से लंबी दूरी की सभी ट्रेनों की वाशिंग होगी. ताकि कोच में पूरी तरह साफ सफाई व्यवस्था कायम रहे. इसके लिए जल्द ही सहरसा में प्रस्तावित दूसरा वाशिंग पीट बनेगा. डीआरएम ने कहा कि अगले सप्ताह सहरसा निरीक्षण के दौरान वाशिंग पीट के निर्माण की जगह का भी निरीक्षण किया जायेगा. ताकि जल्द से जल्द इसकी शुरुआत की जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें