मूक बधिर विधवा से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार
सहरसा : महिला थाना में माह फरवरी में एक मूकबधिर विधवा महिला के साथ घर में घुस कर दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने सौरबाजार थाना क्षेत्र के सहूरिया निवासी संजय यादव को गिरफ्तार कर लिया. महिला थाना में मुख्यालय डीएसपी रश्मि ने बताया कि नौ फरवरी को पीड़िता ने मामला दर्ज कराया था. […]
सहरसा : महिला थाना में माह फरवरी में एक मूकबधिर विधवा महिला के साथ घर में घुस कर दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने सौरबाजार थाना क्षेत्र के सहूरिया निवासी संजय यादव को गिरफ्तार कर लिया. महिला थाना में मुख्यालय डीएसपी रश्मि ने बताया कि नौ फरवरी को पीड़िता ने मामला दर्ज कराया था. अनुसंधान व पर्यवेक्षण में मामला सही पाया गया.
वही मेडिकल जांच व न्यायालय में हुई 164 के बयान में भी सही प्रतीत हुआ था. उन्होंने बताया कि पीड़िता को मुआवजा के लिए सरकार के पास प्रस्ताव भेजा गया है. मौके पर पुअनि आरती सिंह, सअनि आभा सिंह सहित अन्य मौजूद थे.