बैजनाथपुर : सहरसा-मधेपुरा रेलखंड पर बैजनाथपुर रेलवे स्टेशन से पश्चिम रेलवे ढाला के समीप बुधवार की सुबह शव मिलने से सनसनी फैल गयी. जिसके बाद शव को देखने के लिये लोगों की भीड़ जमा होने लगी. मृतक की पहचान बैजनाथपुर ओपी क्षेत्र के खजुरी पंचायत स्थित सपहा निवासी राजेश कुमार यादव (32) के रूप में हुई. वह बैजनाथपुर रेलवे स्टेशन पर सिग्नल हेल्पर पद पर कार्यरत थे.
Advertisement
ट्रेन की चपेट में आने से सिग्नल हेल्पर की मौत
बैजनाथपुर : सहरसा-मधेपुरा रेलखंड पर बैजनाथपुर रेलवे स्टेशन से पश्चिम रेलवे ढाला के समीप बुधवार की सुबह शव मिलने से सनसनी फैल गयी. जिसके बाद शव को देखने के लिये लोगों की भीड़ जमा होने लगी. मृतक की पहचान बैजनाथपुर ओपी क्षेत्र के खजुरी पंचायत स्थित सपहा निवासी राजेश कुमार यादव (32) के रूप में […]
रेलवे कर्मी का शव पटरी के समपार होने की सूचना मिलते ही परिजन वहां पहुंचे और दहाड़ मारकर रोने लगे. माता नाथो देवी, पत्नी निभा देवी पति का शव देखते ही बेसुध हो गयी. परिजनों की चीख-पुकार से मौजूद लोग भी विह्वल हो गये.
इधर घटना की सूचना मिलते ही बैजनाथपुर ओपी व रेल थाना मौके पर पहुंची. बैजनाथपुर ओपी प्रभारी संजीव कुमार, रेल थानाध्यक्ष मोहम्मद मोजम्मिल, आरपीएफ इंस्पेक्टर सारनाथ, आरक्षी देवमुनी सिंह ने घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई.
रेलवे की ओर से स्टेशन कार्यालय अधीक्षक कार्मिक श्यामल किशोर सिंह ने मृतक की पत्नी को दाह संस्कार के लिए दस हजार की राशि दी. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार डाउन कोसी ट्रेन आने से पहले किसी साथी ने उन्हें फोन पर सूचना दी कि एल-15 एक्सल बॉक्स में कुछ तकनीकी गड़बड़ी को जाकर ठीक करने को कहा गया.
जिसके बाद राजेश फाटक के समीप उक्त बॉक्स को ठीक करने निकल गया. इससे समझा जाता है कि कार्य के दौरान ही कोसी ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी हो. घटना के संबंध में रेल थानाध्यक्ष मोहम्मद मोजम्मिल ने बताया कि शव देखने से प्रथम दृष्टया दुर्घटना ही लग रहा है. पोस्टमार्टम व अन्य जांच के बाद सारी बातें साफ हो सकेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement