सहरसा : रेलवे द्वारा वार्ड 19 स्थित बस स्टैंड के पीछे बसे महादलित परिवारों को रेलवे की जमीन खाली करने को लेकर दिये गये नोटिस पर महादलित परिवारों ने कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद प्रभात रंजन को आवेदन देकर अन्यत्र बसाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि रेलवे की खाली भूखंड पर पिछले 20 से 25 वर्षों से रह कर सभी महादलित परिवार नगर परिषद क्षेत्र की साफ सफाई कर अपने परिवार का गुजर बसर कर रहे हैं.
Advertisement
रेलवे की नोटिस से सहमे महादलित, हो जायेंगे बेघर
सहरसा : रेलवे द्वारा वार्ड 19 स्थित बस स्टैंड के पीछे बसे महादलित परिवारों को रेलवे की जमीन खाली करने को लेकर दिये गये नोटिस पर महादलित परिवारों ने कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद प्रभात रंजन को आवेदन देकर अन्यत्र बसाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि रेलवे की खाली भूखंड पर पिछले 20 से […]
उन्होंने कहा कि सभी महादलित परिवार भूमिहीन है एवं शहर को स्वच्छ रखने में पूरे परिवार के साथ अहम भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने कहा कि रेलवे द्वारा 23 अप्रैल तक सभी अतिक्रमित जमीन को खाली करने का नोटिस दिया गया है. इस परिस्थिति में परिवार के रहने की वैकल्पिक व्यवस्था नगर परिषद द्वारा नहीं की जाती है तो वे लोग बेघर हो जायेंगे. उन्होंने रेलवे द्वारा निर्धारित समय से पूर्व अन्यत्र बरसाने की मांग की है.
आवेदन देने वालों में मुन्नी देवी, निर्मला देवी, अनीता देवी, संजू देवी, मुन्नी देवी, लुखड़ी देवी, नीलम देवी, रीता देवी, उर्मिला देवी सहित शामिल है. महादलितों को रेलवे के अतिक्रमित जमीन से खाली कराने की विषय पर पूछे जाने पर कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद श्री रंजन ने बताया कि महादलित परिवारों ने उन्हें आवेदन दिया है. सभी महादलित परिवारों को बसाने के लिए जिलाधिकारी एवं रेलवे के अधिकारी से सिफारिश की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement