जीरोमाइल चौक पर चोरी का प्रयास, युवक पकड़ाया
बैजनाथपुर : सौरबजार के जीरोमाइल चौक पर मंगलवार की रात्रि चंदौर निवासी मंटु यादव की आलू दुकान में लगे ताले को तोड़ कर चोरों ने रुपये निकालने का प्रयाय किया. जिसके बाद बुधवार की सुबह दुकानदार दुकान पर आया तो ताला टूटा हुआ पाया. उसके बाद चोरी घटना की हल्ला सुनकर आसपास के दुकानदार जमा […]
बैजनाथपुर : सौरबजार के जीरोमाइल चौक पर मंगलवार की रात्रि चंदौर निवासी मंटु यादव की आलू दुकान में लगे ताले को तोड़ कर चोरों ने रुपये निकालने का प्रयाय किया. जिसके बाद बुधवार की सुबह दुकानदार दुकान पर आया तो ताला टूटा हुआ पाया. उसके बाद चोरी घटना की हल्ला सुनकर आसपास के दुकानदार जमा हो गये. सौरबाजार थाना को चोरी की सूचना दी गयी.
सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष द्रवेश कुमार के निर्देश पर सअनि सुशील चौधरी सदल बल के साथ पहुंच कर शक के आधार पर पूछताछ के लिए एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि दुकान से कुछ भी चोरी होने की पुष्टि नहीं हुई. जिसके कारण स्थानीय जनप्रतिनिधि की पहल पर युवक को छोड़ दिया गया.