अब सातों दिन चलेगी दिल्ली जाने वाली पुरबिया एक्सप्रेस
सहरसा : रेल यात्रियों के एक अच्छी खबर है. सहरसा जंक्शन से खुलकर नयी दिल्ली जाने वाली वैशाली व पुरबिया एक्सप्रेस अब विलंब नहीं होगी. रेल विभाग ने अब इसके लिए एक नया प्लान तैयार किया है. सहरसा जंक्शन से आदर्शनगर जाने वाली पुरबिया एक्सप्रेस अब रोजाना चलेगी. अब तक यह ट्रेन सप्ताह में दो […]
सहरसा : रेल यात्रियों के एक अच्छी खबर है. सहरसा जंक्शन से खुलकर नयी दिल्ली जाने वाली वैशाली व पुरबिया एक्सप्रेस अब विलंब नहीं होगी. रेल विभाग ने अब इसके लिए एक नया प्लान तैयार किया है. सहरसा जंक्शन से आदर्शनगर जाने वाली पुरबिया एक्सप्रेस अब रोजाना चलेगी.
अब तक यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन रविवार और गुरूवार को खुलती है. अब यह ट्रेन रोजाना चलेगी. वैशाली एक्सप्रेस की तरह पुरबिया में भी 24 कोच होंगे. रेल विभाग के अधिकारियों के अनुसार वैशाली में स्लीपर व पुरबिया एक्सप्रेस में एसी कोच की संख्या बढाई जायेगी. अगर वाशिंग या अन्य तकनीकी कारणों से ट्रेन विलंब हुई तो वैशाली एक्सप्रेस की जगह पुरबिया एक्सप्रेस का रैक नयी दिल्ली भेजा जायेगा.
इसके अलावा पुरबिया विलंब हुई तो वैशाली एक्सप्रेस आदर्श नगर भेजी जायेगी. रेल प्रशासन ने इसे लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली है. गुरूवार को पूर्व मध्य रेलवे के अपर महाप्रबंधक अरूण कुमार शर्मा सहरसा पहुंचकर इस दिशा में निर्देश जारी करेंगे.
वैशाली में 12 स्लीपर व पुरबिया एक्सप्रेस में 7 एसी कोच होंगे. वैशाली व पुरबिया एक्सप्रेस दोनों ट्रेनें एलएचबी कोच है. वैशाली की तरह पुरबिया में भी अब 24 कोच होंगे. वर्तमान में पुरबिया में 12 स्लीपर कोच हैं. अब वैशाली एक्सप्रेस में 9 की जगह 12 स्लीपर कोच होंगे. वहीं पुरबिया एक्सप्रेस में 3 की जगह अब 7 एसी कोच होंगे. जिसके बाद पुरबिया एक्सप्रेस में पेंट्री कार की सुविधा भी मिल सकेगी.