सोशल मीडिया एडमिनों के साथ सदर एसडीओ ने की बैठक

सहरसा : जिलाधिकारी के निर्देश पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में जिले के सभी प्रमुख न्यूज व्हाट्सएप ग्रुप के ग्रुप एडमिन के साथ बैठक आयोजित की गयी. सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी भी बैठक में शामिल हुए. इस मौके पर एसडीओ शंभुनाथ झा, सदर एसडीपीओ श्री तिवारी ने कहा कि जिले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2019 6:27 AM

सहरसा : जिलाधिकारी के निर्देश पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में जिले के सभी प्रमुख न्यूज व्हाट्सएप ग्रुप के ग्रुप एडमिन के साथ बैठक आयोजित की गयी. सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी भी बैठक में शामिल हुए.

इस मौके पर एसडीओ शंभुनाथ झा, सदर एसडीपीओ श्री तिवारी ने कहा कि जिले में सभी पर्व, चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ है. लेकिन सोशल मीडिया के माध्यम से कभी-कभी सामाजिक, सांप्रदायिक विद्वेष फैलाने वाला न्यूज वायरल होने के कारण जिले में विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होती रही है.
जिससे इस शांतिपूर्ण जिले की बहुत बदनामी होती है तथा आमलोगों को परेशानी होती है. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति धार्मिक भावना, जातीय भावना को आहत करेंगे. उनके विरुद्ध प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा. उन्होंने कहा कि गृह विभाग, बिहार सरकार का जो इस संबंध में दिशा निर्देश है उसका कड़ाई से पालन किया जायेगा.
सभी ग्रुप एडमिनों को उन्होंने कहा कि ग्रुप में कोई ऐसा आपत्तिजनक पोस्ट आता है तो पोस्ट करने वाले व्यक्ति से उसे तुरंत डिलीट करने का आग्रह करें तथा संबंधित थाना को भी इसकी जानकारी दें. ग्रुप एडमिन ऐसा नहीं करते हैं तो उनके विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि सबसे अच्छा होगा कि ऐसी व्यवस्था करें कि सिर्फ ग्रुप एडमिन ही ग्रुप में न्यूज पोस्ट कर सकें. एडमिन अपने निजी नंबर पर न्यूज मंगाएं एवं उसकी स्वयं जांच कर फिर ग्रुप में डालें.
उन्होंने लोगों से अपील की कि फेसबुक या यू ट्यूब या अन्य सोशल मीडिया पर कोई ऐसा आपत्तिजनक पोस्ट देखते हैं तो तुरंत संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को इसकी सूचना दें. उसे कभी भी वायरल नहीं करें. सभी ग्रुप एडमिन ने प्रशासन को इस मामले में पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया.

Next Article

Exit mobile version