देर रात बंद दुकान पर गोलीबारी, पहुंची पुलिस
सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के पूरब बाजार में बुधवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने विकास भगत के घर के आगे स्थित दुकान पर गोलीबारी कर दी. गोलीबारी में गृहस्वामी की पत्नी सोनी देवी बाल बाल बच गयी. सूचना मिलने पर गुरुवार को सदर थाना के पुअनि मनोज कुमार बच्चन सदल बल घटनास्थल पहुंच […]
सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के पूरब बाजार में बुधवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने विकास भगत के घर के आगे स्थित दुकान पर गोलीबारी कर दी. गोलीबारी में गृहस्वामी की पत्नी सोनी देवी बाल बाल बच गयी. सूचना मिलने पर गुरुवार को सदर थाना के पुअनि मनोज कुमार बच्चन सदल बल घटनास्थल पहुंच मामले की तहकीकात की. पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा व एक कारतूस का अगला भाग बरामद किया.
पीड़ित गृहस्वामी ने बताया कि देर रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे बंद दुकान का शटर जोर से आवाज किया. दुकान के अंदर उसकी पत्नी सोनी देवी सोयी थी. गोली उसके बगल से निकलते आंगन तक गयी. उन्होंने कहा कि शाम में फोन पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गयी थी. सीसीटीवी फुटेज में अपराधियों की तस्वीर कैद है. उन्होंने कहा कि रात में ही मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गयी थी.
जमीन विवाद में नहीं हुई कार्रवाई
पीड़ित गृहस्वामी ने बताया कि उसका लगभग ढाई कट्ठा खतियानी जमीन फकीर टोला में है. जिस पर कुछ लोग जबर्दस्ती मिट्टी भराई का कार्य कर रहा था. मना करने पर गाली गलौज व मारपीट करने पर उतारू हो गया था. जिसकी लिखित शिकायत सदर थाना में की गयी थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस बाबत सदर थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. जांच की जा रही है.