Loading election data...

प्रेम विवाह करने वाले युवक की गोली मारकर हत्या, हाथ में झाड़ू लेकर विरोध में उतरी महिलाएं

सहरसा (महिषी) : बिहार के सहरसा में दो वर्ष पूर्व क्षेत्र के ऐना पंचायत के मंगरौनी गांव में हुई अंर्तजातीय प्रेम प्रसंग व शादी रचाना दो समुदायों के बीच तनाव का कारण बना व आखिरकार बुधवार को प्रेमी युवक की गोली मार हत्या कर दी गयी. मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को रूपेश अपने भाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2019 9:45 PM

सहरसा (महिषी) : बिहार के सहरसा में दो वर्ष पूर्व क्षेत्र के ऐना पंचायत के मंगरौनी गांव में हुई अंर्तजातीय प्रेम प्रसंग व शादी रचाना दो समुदायों के बीच तनाव का कारण बना व आखिरकार बुधवार को प्रेमी युवक की गोली मार हत्या कर दी गयी. मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को रूपेश अपने भाई जुगेश के साथ बाइक से ट्रैक्टर का पार्ट्स लेने बलुआहा बाजार आया था. दुकान में सामान नहीं मिलने पर गांव मंगरौनी वापस जा रहा था. कोसी पुल के 17 नंबर पिलर के पास पूर्व से इंतजार कर रहे तथाकथित प्रतिद्वंद्वी परिवार के लोगों ने गोली मार जीवन लीला समाप्त कर दी.

घटना को लेकर मृतक के परिजनों कहना है कि पिछली सारी घटनाओं में पुलिस मामले की लीपापोती में लगी रही. धनबल व बाहुबल के आगे न्याय नहीं मिला व अंत में बेटे की कुर्बानी भी देनी पड़ी. घटना के प्रत्यक्षदर्शी व भाई के साथ चल रहे जुगेश ने महिषी थाना को जानकारी देते बताया कि वह गाड़ी चला रहा था और उसका भाई पीठ पीछे बैठा था. मध्य पुल पर उनलोगों ने बाइक रुकवाया व भाई को उतार कट्टे से ताबड़तोड़ तीन गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया.

पुलिसकर्मियों की देरी व कार्रवाई में उदासीनता को भांप परिजन सहित समुदाय के लोग आठ किलोमीटर का सफर कर महिषी पहुंचे व थाना की घेराबंदी कर आक्रोश जताया. कोई रो रहा था तो कोई पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद कर रहा था. आक्रोशित लोग थानाध्यक्ष को हटाने व आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग पर तुले थे.

मामले की सूचना पर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी के नेतृत्व में बनगांव, बिहरा, नवहट्टा व जलई थाना की पुलिस महिषी पहुंची व प्रदर्शनकारियों की बात सुन कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया. सामाजिक रोष पर नियंत्रण के लिए वज्रवाहन भी मंगाया गया था व महिला पुलिस बल सहित पर्याप्त सुरक्षा के साथ घंटों बाद आरोपियों की तलाश में छापेमारी को चली.

थाना के बाहर पूर्व थानाध्यक्ष सह बिहरा प्रभारी रणवीर ने परिजनों को सदर अस्पताल से पोस्टमार्टम के बाद शव ले जाने व लिखित आवेदन दे मामला दर्ज कराने की सलाह देते दोषियों पर कार्रवाई का प्रशासनिक भरोसा दिला हल्ला शांत कराने में कामयाब रहे. छापेमारी दल में नवहट्टा थानाध्यक्ष सुमन कुमार, एसआई झोंटी राम, बनगांव थानाध्यक्ष राम इकबाल पासवान, जलई ओपी अध्यक्ष प्रभाष कुमार व अन्य शामिल थे. नतीजा जो हो आखिरकार प्रेमकथा ने हत्याकांड को अंजाम दे ही डाला.

ये भी पढ़ें… तीन बच्चों की मां पर चढ़ा इश्क का बुखार, प्रेमी के संग हुई फरार

गांव में भय का माहौल बना है व सभी आरोपी घर छोड़ फरार बताये जाते हैं. मृतक की भाभी सुलेखा देवी ने आशंका व्यक्त करते कहा कि पुलिस तो हर बार घटना के दिन अपनी चहल कदमी दिखाती है. कार्रवाई में अनदेखी ने ही दबंगों को घटना करने का मौका दिया.

ये भी पढ़ें… पति के इस हरकत से तंग आकर विवाहिता ने उठाया ये खौफनाक कदम

Next Article

Exit mobile version