जेवरात की चोरी के बाद घर में लगा दी आग
बनमा ईटहरी : ओपी क्षेत्र के रसलपुर पंचायत के मुरली गांव में अज्ञात बदमाशों के द्वारा घर में चोरी कर आग लगाने का मामला सामने आया है. अगजनी की घटना रविवार देर रात्रि करीब दो बजे की है. जब घर के सदस्य घर से बाहर सो रहे थे. घटना में घर में रखे कपडे व […]
बनमा ईटहरी : ओपी क्षेत्र के रसलपुर पंचायत के मुरली गांव में अज्ञात बदमाशों के द्वारा घर में चोरी कर आग लगाने का मामला सामने आया है. अगजनी की घटना रविवार देर रात्रि करीब दो बजे की है. जब घर के सदस्य घर से बाहर सो रहे थे. घटना में घर में रखे कपडे व अन्य समान जलने की है.
मामले को लेकर गृह स्वामी शंकर साह ने ओपी में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है. दिये आवेदन में गृह स्वामी ने कहा है कि मेरे परिवार के सभी सदस्य घर से बाहर सोये हुए थे. घर के पीछे के टाट को तोड़कर पहले घर में घुसकर चोरी की.
जिसमें ट्रंक में रखे जेवर की चोरी की और जाते समय घर में आग लगाकर भाग निकला. घर में आग लगने के बाद सड़क से गुजर रहे अज्ञात वाहन पर सवार लोगों के शोर मचाने पर आसपास के लोग दौड़कर आये और आग पर काबू पाये. घर के अधजले हिस्से से केरोसिन की बदबू आ रही थी. उन्होंने ग्रामीण दिनेश यादव, तारणी यादव, रामदेव साह के द्वारा आग लगाने की घटना का अंदेशा जताया है. इस बाबत ओपी प्रभारी रुदल कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. जांच कर कार्रवाई की जायेगी.