17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिमाह औसतन सात बाइक की हो रही है चोरी

सहरसा : सदर थाना में प्रतिमाह सात बाइक चोरी का मामला दर्ज किया जाता है. जानकारी के अनुसार 04 जनवरी को स्टेडियम के समीप से भारतीय नगर निवासी रूस्तम अली सिद्धिकी की अपाचे बाइक चोरी हो गयी, 06 जनवरी को सदर थाना क्षेत्र के मत्स्यगंधा मेला देखने गये मधेपुरा जिला के चिकोनवा घैलाढ़ निवासी पप्पू […]

सहरसा : सदर थाना में प्रतिमाह सात बाइक चोरी का मामला दर्ज किया जाता है. जानकारी के अनुसार 04 जनवरी को स्टेडियम के समीप से भारतीय नगर निवासी रूस्तम अली सिद्धिकी की अपाचे बाइक चोरी हो गयी, 06 जनवरी को सदर थाना क्षेत्र के मत्स्यगंधा मेला देखने गये मधेपुरा जिला के चिकोनवा घैलाढ़ निवासी पप्पू कुमार की बाइक चोरी हो गयी, 10 जनवरी को मतस्यगंधा के समीप से बनगांव निवासी विकास कुमार की बाइक चोरी हो गई,

18 जनवरी को पंचवटी निवासी सुशील यादव की बाइक गंगजला से चोरी हो गयी, 24 जनवरी को संजय पार्क के समीप से सुदेश शुक्ला की पल्सर बाइक चोरी हो गयी, 31 जनवरी को अली नगर निवासी मो अलाउद्धीन की बाइक उनके घर के आगे से दिनदहाड़े चोरी हो गयी. 02 फरवरी को गौतम नगर से मधेपुरा जिला के घैलाढ़ अर्राहा निवासी ऋषभ कुमार सिंह की बाइक चोरी हो गयी, 07 फरवरी को न्यू कॉलोनी निवासी सुधीर कुमार मिश्र की बाइक घर के सामने से ही चोरी हो गयी,
10 फरवरी को संतनगर निवासी पंकज आनंद की अपाचे बाइक चोरी हो गयी, 13 फरवरी को व्यवहार न्यायालय के समीप से अधिवक्ता सौरबाजार थाना क्षेत्र के सखुआ निवासी राहुल कुमार राणा की बाइक चोरी हो गयी, 15 फरवरी को कृष्णा नगर निवासी पुष्पराज सिंह का किरायेदार संजीव राय की बाइक घर के आगे से चोरी हो गयी, 18 फरवरी को मधेपुरा जिला के कमरगामा निवासी राहुल कुमार की बाइक कचहरी चौक से चोरी हो गई, 23 फरवरी को प्रताप चौक निवासी रामा शंकर भगत की बाइक चोरी हो गयी, 25 फरवरी को महिला कॉलेज के समीप से सौरबाजार निवासी कमलेश यादव की बाइक चोरी हो गयी.
02 मार्च को कला भवन में चुनाव प्रशिक्षण लेने आये शिक्षक डीबी रोड निवासी विश्व प्रकाश की बाइक चोरी हो गयी, 09 मार्च को बिहरा थाना क्षेत्र के सिहोल निवासी रंजीत कुमार ठाकुर की स्प्लेंडर बाइक पुरब बाजार से चोरी हो गई, 22 मार्च को नयाबाजार से अधिवक्ता राजा बाबू के घर से अपाची बाइक चोरी हो गयी, 22 मार्च को मंडल कारा में बंद अपने भाई से मिलने पहुंचे कृष्णा नगर निवासी शिक्षक विकास कुमार की बाइक चोरी हो गयी.
अप्रैल माह के 02 अप्रैल को पूरब बाजार स्थित सिटी हॉस्पीटल के बरामदा से महिषी थाना क्षेत्र के महिसरहो निवासी अरविंद कुमार, न्यायालय के समीप से बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सिटानाबाद उत्तरी निवासी सोनेलाल शर्मा की बाइक चोरी हो गयी. 06 अप्रैल को शिवपुरी निवासी मुकेश कुमार यादव की बाइक कैलु चौक से चोरी हो गई, 10 अप्रैल को कैलू चौक निवासी सावन कुमार के घर के सामने से एवं वार्ड नंबर 17 से मधेपुरा जिला निवासी सेवानिवृत शिक्षक हरिनारायण कुमार की बाइक चोरी हो गयी.
17 अप्रैल को शहर के अनुग्रह नारायण सिंह उच्च विद्यालय में चुनाव प्रशिक्षण ले रहे शिक्षक सहरसा बस्ती निवासी मो इमरान की अपाची बाइक चोरी हो गयी. 01 मई को भेड़धरी चौक से डीबी रोड निवासी आशुतोष कुमार की बाइक, नयाबाजार स्थित एक निजी क्लीनिक के सामने से तेघड़ा निवासी अमरेश कुमार की बाइक, जेल गेट से सौरबाजार थाना क्षेत्र के मधुरा गांव निवासी धर्मवीर कुमार की बाइक एक मई को चोरी हो गयी.
10 मई को सुपौल निवासी नसीम आलम की स्प्लेंडर प्लस बाइक कोर्ट गेट के समीप से चोरी हो गई, 13 मई को व्यवहार न्यायालय गेट के समीप से मधेपुरा जिला के घैलाढ़ निवासी कार्तिक महतो की बाइक, शिवपुरी निवासी रंजीत कुमार के घर से दो बाइक की चोरी हो गयी. 15 मई को एमएलटी कॉलेज से परीक्षार्थी सलखुआ थाना क्षेत्र के सुगमा निवासी गौरव कुमार की बाइक, शंकर चौक से सलखुआ थाना क्षेत्र के परसबन्नी निवासी ललिकांत कुमार की बाइक चोरी हो गयी.
17 मई को महावीर चौक से शिवपुरी निवासी पवन कुमार की बाइक, चाणक्यपुरी स्थित अंकित कुमार के आवास के सामने से उनकी बाइक चोरी हो गयी. 21 मई को गांधी पथ स्थित राष्ट्रीय सहारा कार्यालय के समीप से सुपौल जिला के चकला निर्मली निवासी अजय कुमार की बाइक चोरी, 22 मई को थाना चौक के समीप फ्लावर डेकोरेशन संचालक बारा निवासी संतोष झा की बाइक, 24 मई को दूरदर्शन संवाददाता कोसी चौक निवासी आनंद झा की बाइक हवाई अड्डा गेट से चोरी हो गयी.
वही 03 जून को कचहरी ढ़ाला के समीप से स्थानीय निवासी राजदीप राज की बाइक, 05 जून को पूरब बाजार स्थित एक निजी क्लीनिक के समीप से सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के मैनमा बलवाहाट निवासी संजय यादव की बाइक, 08 जून को न्यू कॉलोनी से बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सरडीहा निवासी संजीव सिंह की बाइक एवं संत नगर से सौरबाजार थाना क्षेत्र के अजगैबा निवासी मणिकांत कुमार की बाइक चोरी हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें