तटबंध के प्रत्येक किलोमीटर पर होगी होमगार्ड की तैनाती

सहरसा : जिलाधिकारी डॉ शैलजा शर्मा ने अपने कार्यालय कक्ष में बुधवार को संभावित बाढ़ आपदा से संबंधित बैठक किया. उन्होंने कहा कि सिविल सर्जन को बाढ़ के समय आवश्यक दवाओं की उपलब्धता की ऑनलाइन इंट्री कराने, सदर अस्पताल तथा अन्य अस्पतालों में उपलब्ध दवाओं की सूची आपदा कार्यालय को उपलब्ध कराने, जिससे उसका भौतिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2019 6:54 AM

सहरसा : जिलाधिकारी डॉ शैलजा शर्मा ने अपने कार्यालय कक्ष में बुधवार को संभावित बाढ़ आपदा से संबंधित बैठक किया. उन्होंने कहा कि सिविल सर्जन को बाढ़ के समय आवश्यक दवाओं की उपलब्धता की ऑनलाइन इंट्री कराने, सदर अस्पताल तथा अन्य अस्पतालों में उपलब्ध दवाओं की सूची आपदा कार्यालय को उपलब्ध कराने, जिससे उसका भौतिक सत्यापन कराया जा सके.

उन्होंने सिविल सर्जन को अनुपलब्ध दवा को शीघ्र उपलब्ध कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने, सभी दवाओं की एक्सपायरी डेट की जांच कराने, आशा, एएनएम की मदद से बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं की सूची, पता, मोबाइल नंबर के साथ तैयार कर 18 जून तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि किसी पीएचसी में नाव की आवश्यकता हो तो उसकी मांग कर लें. कार्यपालक अभियंता सिंचाई ने डीएम को बताया कि 25 जून को नहर में पानी छोड़ा जाएगा जो 27 से 28 जून तक सहरसा पहुंचेगा. शनिवार 15 जून को एमवीआई नाव का पंजीकरण तथा सत्यापन करेंगे. डीएम ने कहा कि सीओ और संबंधित थाना की जिम्मेवारी होगी कि नाव पर क्षमता से अधिक लोग सवार नहीं हो. 15 जून से तटबंध के प्रत्येक किलोमीटर पर होमगार्ड जवान की तैनाती होगी. उन्हें टॉर्च, छाता, सीटी की व्यवस्था ससमय हो जानी चाहिये.
उन्होंने कहा कि तटबंध सुरक्षा के लिए रखी गयी सामग्री का सत्यापन रविवार 16 जून तक आपदा प्रभारी करा लें. पशु दवाओं की सूची जिला पशुपालन पदाधिकारी उपलब्ध करायें. उसका सत्यापन कराया जाएगा. सभी बाढ़ आश्रय स्थल में अतिक्रमण तथा वर्षा मापी यंत्र का सत्यापन संबंधित प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी शनिवार 15 जून को अवश्य कर लें. बैठक में सिविल सर्जन, निदेशक डीआरडीए राकेश कुमार, प्रभारी पदाधिकारी आपदा राजेन्द्र दास, डीपीआरओ जय शंकर कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version