जनसाधारण एक्स. में तड़पता रहा मरीज ढाई घंटा तक सोनबरसा में रोकी ट्रेन
सहरसा : मानसी रेलखंड पर पिछले एक माह से चल रही घंटों विलंब से ट्रेनों की लापरवाही के मामले में रेल अधिकारी सतर्क नहीं हैं. बुधवार को आनंद विहार से सहरसा आने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस में एक मरीज की हालत बिगड़ गयी और वह दर्द से तड़पता रहा. लेकिन ढाई घंटे तक सोनबरसा कचहरी स्टेशन […]
सहरसा : मानसी रेलखंड पर पिछले एक माह से चल रही घंटों विलंब से ट्रेनों की लापरवाही के मामले में रेल अधिकारी सतर्क नहीं हैं. बुधवार को आनंद विहार से सहरसा आने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस में एक मरीज की हालत बिगड़ गयी और वह दर्द से तड़पता रहा. लेकिन ढाई घंटे तक सोनबरसा कचहरी स्टेशन पर जनसाधारण एक्सप्रेस को लाइन नंबर दो पर खड़ी कर दी गयी. मरीज की स्थिति बिगड़ते देख यात्रियों ने उसे किराये का ऑटो कर सहरसा भेजा. जिसके बाद एसएम कार्यालय में घुसकर जमकर हंगामा किया. रेल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पैनल को तोड़ने की कोशिश की.
टिकट काउंटर पर मौजूद रेल कर्मचारी भाग खड़े हुए. वहीं यात्रियों ने एसएम को बंधक बना लिया. यात्रियों का कहना था कि कंट्रोल से बात कर जल्द से जल्द ट्रेन चलाई जाए. इसके बाद आनन-फानन में एसएम ने कंट्रोल से बात की. 10:45 बजे ट्रेन सहरसा के लिए रवाना हुई. यात्रियों ने रेल शिकायत पुस्तिका पर पिछले एक माह से विलंब से चल रहे ट्रेन को लेकर रेल प्रशासन की लापरवाही विकास पुस्तिका पर दर्ज की सैकड़ों यात्रियों ने उस पर हस्ताक्षर किया.
यात्रियों ने पैनल तोड़ने की भी की कोशिश: रात 1:00 बजे के बाद सहरसा के लिए पहली गाड़ी 55566 सुबह 9:00 बजे है. बुधवार को सहरसा जंक्शन का प्लेटफार्म खाली नहीं होने की वजह से इस ट्रेन को धमारा आर कपरिया में रोक दी गयी. बता दें कि इस ट्रेन से नौकरी पैसे वाले लोग सहरसा जंक्शन ड्यूटी करने जाते हैं. इसके अलावा कोई स्टूडेंट पढ़ाई करने स्कूल कॉलेज जाते हैं. लेकिन यह ट्रेन पहले ही ढाई घंटा विलंब हो गयी. सुबह 7:00 बजे पहुंची.
आनंद विहार से सहरसा जाने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस को सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन से 8:00 बजे रवाना किया गया. पैसेंजर ट्रेन को विलंब होने पर यात्रियों ने जनसाधारण एक्सप्रेस में टिकट लेकर जगह ले ली. बाद में इस ट्रेन को सोनबरसा कचहरी स्टेशन पर लाइन नंबर दो पर खड़ी कर दी गयी. करीब ढाई घंटा तक जब ट्रेन खड़ी रही. यात्रियों का सब्र का बांध टूट पड़ा. इस ट्रेन में एक महिला यात्री जबरदस्त बीमार थी. ट्रेन लेट हो लेट होते देख और कोई ट्रेन प्रसारण को लेकर अनाउंसमेंट नहीं होने पर सैकड़ों यात्री एसएम कार्यालय में घुस गए. इससे पूर्व मरीज को किराए को ऑटो कर सहरसा अस्पताल भेजा गया. जिसके बाद यात्रियों ने जमकर हंगामा किया और पैनल तोड़ने की कोशिश की.