लू से ग्रस्त रेलयात्रियों को नि:शुल्क मिलेगा ओआरएस, रेलवे काउंटरों पर भी उपलब्ध

सहरसा : भीषण गर्मी में परेशान यात्रियों को ठंडक पहुंचाने के लिए रेलवे ने नये इंतजामात किये गये हैं. इसके तहत सहरसा जंक्शन सहित समस्तीपुर मंडल के 100 से अधिक पूछताछ केंद्र और 500 से अधिक स्टॉलों पर अब रेल यात्रियों को ओआरएस मिलेगा. वैसे रेलयात्री जो हिट-स्ट्रोक से ग्रस्त होंगे. उन्हें पूछताछ केंद्र पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2019 7:07 AM

सहरसा : भीषण गर्मी में परेशान यात्रियों को ठंडक पहुंचाने के लिए रेलवे ने नये इंतजामात किये गये हैं. इसके तहत सहरसा जंक्शन सहित समस्तीपुर मंडल के 100 से अधिक पूछताछ केंद्र और 500 से अधिक स्टॉलों पर अब रेल यात्रियों को ओआरएस मिलेगा. वैसे रेलयात्री जो हिट-स्ट्रोक से ग्रस्त होंगे.

उन्हें पूछताछ केंद्र पर ओआरएस मुफ्त में मिलेगा. वहीं स्टेशन के अन्य स्टॉलों पर इसके लिए कीमत चुकानी होगी. वेंडर को रेलवे द्वारा जारी मूल्य तालिका लगाने के भी निर्देश दिये गये हैं. रेल मंडल के वाणिज्य विभाग ने सोमवार को इस बाबत मंडल के अंतर्गत सभी महत्वपूर्ण स्टेशनों पर डीसीआइ को तत्काल प्रभाव से इस नयी व्यवस्था को स्टेशनों पर तत्काल लागू करने का निर्देश जारी किया है.
जंक्शन के सभी काउंटरों पर ओरआरएस उपलब्ध रहने की सूचना चिपका दी गयी है. इसके अलावा पूछताछ काउंटरों पर यात्रियों को आपातकालीन स्थिति में मेडिकल सुविधा भी उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किये गये हैं. यदि कोई रेल यात्री बीमार होंगे तो तुरंत पूछताछ कार्यालय में संपर्क कर मेडिकल सुविधा मांग सकेंगे. वहां उन्हें मुफ्त में ओआरएस उपलब्ध कराया जायेगा.
प्रिंट रेट पर ही स्टॉलों पर बिकेगा ओआरएस
ओआरएस के सैशे या घोल रेलयात्रियों को आसानी से उपलब्ध हो, इसके लिए पूछताछ काउंटरों पर रेल कर्मचारियों को बार-बार एनाउंसमेंट करने का निर्देश जारी किया गया है. साथ ही यह निर्देश जारी किया गया है कि जिन स्टॉल पर ओआरएस की सुविधा नहीं होगी या ओआरएस के प्रिंट से अधिक पैसे वसूले गये तो यात्रियों के ऑनलाइन शिकायत पर संचालक का लाइसेंस रद्द होगा. भीषण गर्मी में यात्रियों की बेहतर सुविधा के लिए ओआरएस उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है.
जल्द ही ट्रेनों के पेंट्री कार में भी ओआरएस उपलब्ध कराया जायेगा. गर्मी में लंबी दूरी की यात्रा करने वालों को काफी परेशानी होती है. कई बार यात्री बीमार हो जाते हैं. विगत दिनों केरल एक्सप्रेस में चार यात्रियों की मौत के कारण सुरक्षित सफर को लेकर यात्रियों में ऊहापोह की स्थिति बन रही थी. इसके मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version