सोनबरसा : कॉलेज के प्राचार्य से 3.65 लाख रुपये लूटे
सोनबरसा : थाना क्षेत्र के भुतही-लोहखर रोड में परसा महिंद गांव के पास मंगलवार को बाइक सवार अपराधियों ने स्थानीय मुन्नीलाल कर्पूरी कॉलेज के प्राचार्य प्रो रामश्रेष्ठ भगत व पुत्र देवजीत कुमार उर्फ पिंटू से पिस्टल के बल पर 3.65 लाख रुपये लूट लिये. इसके बाद अपराधी फरार हो गये. जानकारी के अनुसार, प्रो भगत […]
सोनबरसा : थाना क्षेत्र के भुतही-लोहखर रोड में परसा महिंद गांव के पास मंगलवार को बाइक सवार अपराधियों ने स्थानीय मुन्नीलाल कर्पूरी कॉलेज के प्राचार्य प्रो रामश्रेष्ठ भगत व पुत्र देवजीत कुमार उर्फ पिंटू से पिस्टल के बल पर 3.65 लाख रुपये लूट लिये. इसके बाद अपराधी फरार हो गये.
जानकारी के अनुसार, प्रो भगत बेटे देवजीत उर्फ पिंटू के साथ बाइक से सिंडिकेट बैंक, कचोर की शाखा से 3.60 लाख रुपये की निकासी कर घर लौट रहे थे. इसी दौरान बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने ओवरटेक कर उन्हें रोक लिया और रुपये लूट लिये.