बलवाहाट : सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के बलवाहाट अपूर्व उच्च विद्यालय बलवाहाट में बुधवार को सरकारी आदेश व धारा 144 लागू होने के बाद भी विद्यालय खुला था. बुधवार को विद्यालय में पढ़ाई भी और दिनों की तरह ही जारी था. जब क्लास रूम में उपस्थित बच्चों से पूछा गया तो बच्चों ने बताया कि हमलोग को स्कूल बुलाया गया है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक अफरोज परवाना ने बताया कि रजिस्ट्रेशन सहित नामांकन कार्य चल रहा है. इसलिए बच्चों को बुलाया गया है.
डीएम की रोक के बाद भी खुला है स्कूल
बलवाहाट : सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के बलवाहाट अपूर्व उच्च विद्यालय बलवाहाट में बुधवार को सरकारी आदेश व धारा 144 लागू होने के बाद भी विद्यालय खुला था. बुधवार को विद्यालय में पढ़ाई भी और दिनों की तरह ही जारी था. जब क्लास रूम में उपस्थित बच्चों से पूछा गया तो बच्चों ने बताया कि हमलोग […]
जब प्रधानाध्यापक से डीएम के बंदी आदेश के बारे में पूछा गया तो बताया कि मालूम है. लेकिन नवम वर्ग का नामांकन सहित अन्य अनिवार्य कार्य है. कार्य समाप्त होते ही छुट्टी दे दी जायेगी. जब शिक्षकों से पूछा गया तो बताया कि प्रधानाध्यापक के आदेश का अनुपालन कर रहे हैं. हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि ऐसा कोई भी लिखित आदेश अब तक नहीं आया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है