सहरसा:युवक को खूंटे से बांधकर पीटा

पतरघट (सहरसा) : पतरघट बाजार में मंगलवार को सड़क किनारे एक दुकान में नौकरी कर रहे एक युवक को दबंगों ने दुकान से खींच व खूंटे से बांध जमकर पिटाई की. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नामजद आरोपितों के परिजनों में से ही किसी लड़की से मोबाइल पर बातचीत करने के कारण इस घटना को अंजाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2019 9:51 AM

पतरघट (सहरसा) : पतरघट बाजार में मंगलवार को सड़क किनारे एक दुकान में नौकरी कर रहे एक युवक को दबंगों ने दुकान से खींच व खूंटे से बांध जमकर पिटाई की.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नामजद आरोपितों के परिजनों में से ही किसी लड़की से मोबाइल पर बातचीत करने के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया है. जबकि मारपीट से जख्मी हुए युवक मो मुस्तफा ने ओपी प्रभारी को दिये आवेदन में कहा है कि पतरघट पंचायत के वार्ड नंबर छह बस्ती निवासी मो इबरान, मो इमामुल, मो शाहरुख, मो अहमद, मो समद ने दुकान से खींच लियाऔर दरवाजे पर ले गये व वहां खूंटे से बांध बेरहमी से पिटाई की.

Next Article

Exit mobile version