एसडीएम ने किया वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन के पेंट्रीकार का निरीक्षण
सहरसा : सहरसा से नयी दिल्ली जाने वाली वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन के पेंट्रीकार का वाशिंग पिट में गुरुवार को एसडीएम ने निरीक्षण किया. इस अवसर पर एसडीएम फैयाज अनवर ने बताया कि रेलयात्रियों की बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिये सभी रेलगाड़ियों के पेंट्रीकार को आधुनिक बनाया जा रहा है. साथ ही आइआरसीटीसी के द्वारा […]
सहरसा : सहरसा से नयी दिल्ली जाने वाली वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन के पेंट्रीकार का वाशिंग पिट में गुरुवार को एसडीएम ने निरीक्षण किया. इस अवसर पर एसडीएम फैयाज अनवर ने बताया कि रेलयात्रियों की बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिये सभी रेलगाड़ियों के पेंट्रीकार को आधुनिक बनाया जा रहा है. साथ ही आइआरसीटीसी के द्वारा विशेष निगरानी व चौकसी बरती जा रही है.
जिससे रेलयात्रियों के खान पान की वस्तु अच्छी क्वालिटी और उचित मूल्य के साथ आसानी से मिल सके. इस अवसर पर डीसीआई राजेश रंजन भी मौजूद थे. पूर्व में वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन बरौनी से नई दिल्ली तक हो रही थी. जिसे सात फरवरी को सेवा विस्तार करते हुए सहरसा तक किया गया है. इस विस्तार के बाद भी पेंट्रीकार व बेड रोल अभी भी बरौनी से नई दिल्ली तक ही की जा रही है.