सहरसा : निजी बैंक में जमा पैसा नहीं मिलने पर रोकी ट्रेन, लाठीचार्ज
पुलिसकर्मियों ने उपद्रवियों को खदेड़ , कई गिरफ्तार सहरसा : प्रयाग ग्रुप में जमा किये गये पैसे नहीं मिलने से आक्रोशित लोगों ने गुरुवार को स्टेशन पर हंगामा किया और सुबह से लेकर दोपहर तक ट्रेनों को रोके रखा. आरपीएफ के इंस्पेक्टर सारनाथ एवं जीआरपी थानाध्यक्ष मोजम्मिल ने लोगों से हट जाने की अपील की. […]
पुलिसकर्मियों ने उपद्रवियों को खदेड़ , कई गिरफ्तार
सहरसा : प्रयाग ग्रुप में जमा किये गये पैसे नहीं मिलने से आक्रोशित लोगों ने गुरुवार को स्टेशन पर हंगामा किया और सुबह से लेकर दोपहर तक ट्रेनों को रोके रखा. आरपीएफ के इंस्पेक्टर सारनाथ एवं जीआरपी थानाध्यक्ष मोजम्मिल ने लोगों से हट जाने की अपील की. लेकिन, लोग नहीं माने. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को मनाने का प्रयास किया, लेकिन नहीं माने.
इसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया. प्रदर्शन के कारण सुपरफास्ट, एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनें देर से खुलीं. जानकारी के अनुसार, लोगों के 27 अरब 40 करोड़ रुपये ले कंपनी फरार हो गयी है. रेल ट्रैक जाम कर रहे जमाकर्ता संघ के अध्यक्ष विकास चंद्र मिश्र ने बताया कि प्रयाग इंफोटेक हाइराइज कंपनी ने पूरे बिहार के जमाकर्ताओं से 27 अरब 40 करोड़ से अधिक राशि वसूल की है.
कंपनी 2013 में ही चंपत हो गयी है. पिछले छह वर्षों से विभिन्न अदालतों में मुकदमा दर्ज कर रुपये की वापसी की गुहार लगायी जा रही है. लेकिन कुछ नहीं हुआ. इसके बाद लोगों का सब्र का बांध टूट गया.