ट्रैक्टर ने एक्सिस बैंक मधेपुरा के शाखा प्रबंधक को मारी ठोकर, गंभीर

पतरघट : पतरघट-कपसिया मुख्य सड़क मार्ग के तीखे मोड़ के समीप सोमवार की शाम एक बाइक सवार युवक को एक अज्ञात ट्रैक्टर द्वारा ठोकर मारकर जख्मी कर दिया गया. घटना में जख्मी हुए युवक को स्थानीय राहगीरों द्वारा उठाकर इलाज के लिए गोलमा स्थित अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां चिकित्सक द्वारा जख्मी का प्राथमिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2019 3:52 AM

पतरघट : पतरघट-कपसिया मुख्य सड़क मार्ग के तीखे मोड़ के समीप सोमवार की शाम एक बाइक सवार युवक को एक अज्ञात ट्रैक्टर द्वारा ठोकर मारकर जख्मी कर दिया गया. घटना में जख्मी हुए युवक को स्थानीय राहगीरों द्वारा उठाकर इलाज के लिए गोलमा स्थित अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

जहां चिकित्सक द्वारा जख्मी का प्राथमिक उपचार कर स्थिति को गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही एएसआई जितेंद्र पांडे पुलिस बल के साथ घटना-स्थल पर पहुंचे व घटना के संबंध में पूछताछ कर जख्मी के क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर ओपी में जमा कर दिया.
घटना के बाबत जख्मी के पिता मंगवार बस्ती निवासी विवेक कुमार सिंह ने बताया कि उनका लड़का प्रफुल्ल कुमार सिंह मधेपुरा एक्सिस बैंक में शाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं. जहां से वह अपने घर मंगवार लौट रहा था. उसी दौरान सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने उनकी बाइक में अचानक ठोकर मार दी. जिसके कारण वह बीच सड़क पर गिर पड़ा. उसका दायां पैर टूट गया तथा बेहोश होकर गिर गया.
जिसे राहगीरों की मदद से उठाकर इलाज के गोलमा अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां स्थिति गंभीर देख पटना इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. उन्होंने बताया कि घटना स्थल से मेरे बेटे का बैग, मोबाइल, कागजात तथा 35 हजार नकदी गायब थी. उन्होंने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि किसी राहगीर द्वारा ही गायब कर दिया गया है. जो अभी तक नहीं मिला है.

Next Article

Exit mobile version