सहरसा जंक्शन पर ट्रेन लोड क्षमता कम करने के लिए अब जनसेवा बनमनखी से खुलेगी

सहरसा : सहरसा से अमृतसर के बीच चलने वाली जनसेवा एक्सप्रेस के विस्तार पर रेलवे मंत्रालय ने अपनी मुहर लगा दी है. रेलवे बोर्ड के डिप्टी डायरेक्टर कोचिंग विवेक कुमार सिन्हा ने रेल मंडल को पत्र भेजते हुए 14617-18 सहरसा-अमृतसर-सहरसा जनसेवा एक्सप्रेस का परिचालन बनमनखी से करने का आदेश दिया है. इस दौरान सहरसा से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2019 3:52 AM

सहरसा : सहरसा से अमृतसर के बीच चलने वाली जनसेवा एक्सप्रेस के विस्तार पर रेलवे मंत्रालय ने अपनी मुहर लगा दी है. रेलवे बोर्ड के डिप्टी डायरेक्टर कोचिंग विवेक कुमार सिन्हा ने रेल मंडल को पत्र भेजते हुए 14617-18 सहरसा-अमृतसर-सहरसा जनसेवा एक्सप्रेस का परिचालन बनमनखी से करने का आदेश दिया है.

इस दौरान सहरसा से रवाना होने के बाद जनसेवा एक्सप्रेस बनमनखी के बीच चार जगहों पर रुकेगी. इसका ठहराव सहरसा के बाद दौरम मधेपुरा, मुरलीगंज व बनमनखी दिया गया है. इस बाबत जानकारी देते हुए समस्तीपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम विरेंद्र कुमार ने बताया कि इन जगहों पर ट्रेन का कॉमर्शियल ठहराव दिया गया है.
बनमनखी से सुबह 6.15 बजे होगी रवाना : बनमनखी से यह ट्रेन सुबह 6.15 बजे रवाना होगी. इसके बाद यह मुरलीगंज 6.52 में पहुंचेगी. जहां से 7.02 बजे इसे रवाना किया जायेगा. इसके बाद दौरम मधेपुरा यह ट्रेन 7.30 बजे पहुंचेगी जहां से 7.35 बजे रवाना होगी.
सहरसा यह ट्रेन 8 बजे पहुंचेगी जहां से 8.45 बजे रवाना होगी. वापसी में अमृतसर से आने वाली ट्रेन सहरसा से शाम 16.45 बजे रवाना होगी. दौरम मधेपुरा यह 17.10 में पहुंचेगी व 17.15 बजे रवाना होगी. मुरलीगंज यह ट्रेन 17.48 पहुंचेगी व 17.50 बजे रवाना होगी. इसी तरह बनमनखी यह ट्रेन 18.30 बजे पहुंचेगी.

Next Article

Exit mobile version