बंगाली बाजार ओवरब्रिज को ले रेलवे अभियंताओं ने लिया स्थल का जायजा

सहरसा : बंगाली बाजार स्थित रेलवे क्रॉसिंग संख्या 31 ए स्पेशल पर ओवरब्रिज निर्माण के लिए गुरूवार को नये सिरे से रेलवे के अधिकारियों के साथ स्थल निरीक्षण किया. रेलवे के अधिकारियों के साथ पुल निर्माण निगम के स्थानीय अधिकारी भी मौजूद थे. पुल निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता कामेश्वर रजक ने बताया कि रेलवे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2019 5:00 AM

सहरसा : बंगाली बाजार स्थित रेलवे क्रॉसिंग संख्या 31 ए स्पेशल पर ओवरब्रिज निर्माण के लिए गुरूवार को नये सिरे से रेलवे के अधिकारियों के साथ स्थल निरीक्षण किया. रेलवे के अधिकारियों के साथ पुल निर्माण निगम के स्थानीय अधिकारी भी मौजूद थे.

पुल निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता कामेश्वर रजक ने बताया कि रेलवे के समस्तीपुर मंडल के सीनियर डिवीजनल इंजीनियर, सहायक मंडल अभियंता एवं अन्य सहयोगियों ने बंगाली बाजार स्थित रेलवे समपार संख्या 31 ए स्पेशल का निरीक्षण किया. जहां आरओबी का निर्माण होना है. उन्होंने बताया कि रेलवे के अधिकारियों ने रेलवे व निजी जमीनों की गहन पड़ताल की.
रेलवे के अधिकारियों ने आरओबी निर्माण के लिए पुल निर्माण निगम को नये सिरे से प्रस्ताव भेजने की बात कही एवं स्थानीय दुकानदार एवं नागरिकों को कम से कम क्षति होने की बात कही. उन्होंने कहा कि कार्य एजेंसी बिहार सरकार का पुल निर्माण निगम ही होगी, लेकिन रेलवे निर्माण कार्य में पूरी तरह सहयोगी होगी. जितनी जल्द हो सके, बंगाली बाजार स्थित आरओबी को पूरा करना है. रेलवे ने अपनी ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है

Next Article

Exit mobile version