तीन वक्त का भोजन बनाने के बाद केदली का सामुदायिक रसोई बंद

नवहट्टा : प्रखंड क्षेत्र के कोसी तटबंध के भीतर आयी भीषण के बाद अंचल प्रशासन ने केदली स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय में सामुदायिक रसोई शुरू की थी. रविवार को शुरू हुई यह रसोई सोमवार के दिन तक चली और तीन शाम खाना बनाने के बाद सोमवार को ही बंद हो गयी. केदली व आसपास के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2019 6:52 AM

नवहट्टा : प्रखंड क्षेत्र के कोसी तटबंध के भीतर आयी भीषण के बाद अंचल प्रशासन ने केदली स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय में सामुदायिक रसोई शुरू की थी. रविवार को शुरू हुई यह रसोई सोमवार के दिन तक चली और तीन शाम खाना बनाने के बाद सोमवार को ही बंद हो गयी. केदली व आसपास के लोग जब भोजन के लिए सामुदायिक रसोई पहुंचे तो वहां रसोई को बंद पाया और उन्हें बैरंग लौटना पड़ा.

वहीं उन्हें जानकारी मिली कि बगल में ही निजी स्तर पर शिविर चलाया जा रहा है, जहां बाढ़ पीड़ितों को भोजन कराया जा रहा है. केदली निवासी डीलर प्रमोद यादव के दरवाजे पर सोमवार की शाम से ही बाढ़ पीड़ितों के लिए खाना बन रहा है.
जहां सौ से सवा सौ लोग भोजन पा रहे हैं. स्थानीय प्रशांत यादव, मिन्टन कुमर यादव ने बताया कि सोमवार के दोपहर के बाद से ही सरकारी रसोई को बंद कर दिया गया. इस संबंध में अंचल प्रशासन व जिला प्रशासन को भी सूचना दी गई. लेकिन बावजूद शिविर को पुनः शुरू नहीं किया गया.
उसके बाद बाढ़ पीड़ितों की मजबूरी को देखते उनके भोजन की व्यवस्था के लिए ग्रामीणों के सहयोग से निजी स्तर पर शिविर शुरू किया गया. इस संबंध में अंचलाधिकारी से संपर्क करने का प्रयास असफल रहा. बीडीओ विवेक रंजन ने बताया कि बाढ़ पीड़ितों के सामुदायिक रसोई में नहीं आने के कारण शिविर को बंद कर दिया गया. कर्मचारी चंदन कुमार ने बताया कि बाढ़ पीड़ित शिविर में भोजन करने के लिए नहीं जाना चाहते थे. इसलिए इसे बंद किया गया है.