सहरसा : रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. अब ट्रेनों व प्लेटफॉर्म पर खानपान का बिल संचालकों द्वारा नहीं दिये जाने पर यात्री इसे मुफ्त सेवा समझे. हालांकि रेलवे बोर्ड के निर्देश पर समस्तीपुर डिवीजन द्वारा एक साल पहले ही यह व्यवस्था लागू की गयी थी. लेकिन ट्रेनों व प्लेटफॉर्म पर संचालकों द्वारा ओवर चार्जिंग की शिकायतें लगातार यात्रियों द्वारा मिल रही थी. लेकिन अब आम यात्रियों को जागरूक करने के उद्देश्य से रेल वाणिज्य विभाग समस्तीपुर मंडल द्वारा नये सिरे से लागू किया गया है.
Advertisement
अब पेंट्रीकार व रेलवे स्टॉल पर नो बिल नो पेमेंट का स्टिकर लगाना होगा अनिवार्य
सहरसा : रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. अब ट्रेनों व प्लेटफॉर्म पर खानपान का बिल संचालकों द्वारा नहीं दिये जाने पर यात्री इसे मुफ्त सेवा समझे. हालांकि रेलवे बोर्ड के निर्देश पर समस्तीपुर डिवीजन द्वारा एक साल पहले ही यह व्यवस्था लागू की गयी थी. लेकिन ट्रेनों व प्लेटफॉर्म पर संचालकों द्वारा ओवर […]
अब पेंट्रीकार व स्टॉल पर नो बिल नो पेंमेंट का स्टिकर लगाना अनिवार्य होगा. इसके लिए सभी स्टेशनों व विभिन्न्न ट्रेनों के रसोई यान सहित यात्री डिब्बों के अंदर स्टिकर चिपकाते हुए यह संदेश सार्वजनिक किया जा रहा है कि खान-पान इकाइयों द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बदले यात्री खान-पान संचालकों से बिल प्राप्त करें.
यदि संचालकों के द्वारा बिल नहीं दिया जाता है तो इसे मुफ्त सेवा समझी जाये. यात्रियों को संदेश देने के लिए बिल नहीं भुगतान करने पर यानी नो बिल नो पेमेंट के स्टिकर सभी खान-पान इकाइयों सहित स्टेशनों के प्रमुख स्थानों पर चिपकाएं जा रहे हैं.
डिवीजन के अधिकारियों ने बताया कि इससे संचालकों द्वारा खान-पान की वस्तुओं पर अधिक मूल्य लेने में कमी आयेगी. वहीं अनधिकृत वेंडरों की संख्या में कमी आयेगी. वहीं अधिकारियों ने यह निर्देश जारी किया है फिलहाल सभी मेजर ट्रेनों व मेजर स्टेशनों के स्टॉल पर नो बिल नो पेमेंट का स्टिकर लगाना अनिवार्य होगा.
इन ट्रेनों में नो बिल नो पेमेंट का स्टिकर
सहरसा-नयी दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस
सहरसा-अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस
कटिहार-दिल्ली चंपारण हमसफर (एनएफ रेलवे)
सहरसा-ब्रांदा हमसफर एक्सप्रेस
दरभंगा-नयी दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति
जयनगर-नयी दिल्ली स्वतंत्रा सेनानी एक्सप्रेस
जयनगर-आंनद बिहार गरीब रथ एक्सप्रेस
बागमती एक्सप्रेस
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement