बिजली की खपत पर स्टेशनवार तय की जायेगी रिपोर्ट
सहरसा : रेल मंडल के स्टेशनों में विद्युत ऊर्जा की खपत के आकलन को लेकर एनर्जी ऑडिट का काम शुरू किया जायेगा. आगामी सितंबर माह में स्टेशनों पर इस ऑडिट के जरिए विद्युत खपत की सीमा का आकलन किया जायेगा. रेल मंडल के विद्युत विभाग की ओर से इस एनर्जी ऑडिट के काम को कराया […]
सहरसा : रेल मंडल के स्टेशनों में विद्युत ऊर्जा की खपत के आकलन को लेकर एनर्जी ऑडिट का काम शुरू किया जायेगा. आगामी सितंबर माह में स्टेशनों पर इस ऑडिट के जरिए विद्युत खपत की सीमा का आकलन किया जायेगा. रेल मंडल के विद्युत विभाग की ओर से इस एनर्जी ऑडिट के काम को कराया व मॉनीटरिंग की जायेगी.
पहले चरण में विभाग ने पांच स्टेशनों को एनर्जी ऑडिट कराने के लिए चयनित किया है. इसमें समस्तीपुर, दरभंगा, रक्सौल, सहरसा व जयनगर स्टेशन शामिल हैं. इन स्टेशनों पर विद्युत ऊर्जा की होने वाली खपत का बिंदुवार आकलन होगा. इसकी रिपोर्ट पर्यावरण विभाग को भेजी जायेगी.
खपत को कम करने के लिए होगा मंथन: इस एनर्जी ऑडिट में विद्युत विभाग ने विभिन्न बिंदुओं को शामिल किया है. रेलवे के कार्यालयों के अलावा यात्री सुविधा की दिशा में होने वाली विद्युत की खपत को देखा जायेगा. साथ ही प्लेटफार्म, स्टॉफ क्वार्टर में होने वाली विद्युत खपत को भी देखा जायेगा. इसके अलावा ग्रीन ऊर्जा उपलब्ध कराने वाले स्टेशनों में दोनों के अनुपात को मिलाकर इसका आकलन होगा.
मिली जानकारी के अनुसार रेल मंडल ग्रीन ऊर्जा, एलइडी बल्ब, सोलर लाइट की कई परियोजनाओं के माध्यम से अपने यहां होने वाली ऊर्जा की खपत को कम कर ऊर्जा बचत करने वाले साधनों को अपना रहा है. ताकि एक तो पर्यावरण होने वाले दुष्प्रभाव से बचाया जा सके. इसके साथ ही विद्युत ऊर्जा पर होने वाली खपत को कम करके रेलवे के राजस्व को भी बचाया जा सके.