वाहन जब्त, 40 बोतल विदेशी शराब बरामद

पतरघट : ओपी क्षेत्र के पामा दुर्गा मंदिर के समीप रविवार की रात पतरघट पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान एक सफारी गाड़ी सहित उसमें रखा 180 एमएल का 40 बोतल विदेशी शराब को बरामद कर लिया. ओपी प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि रात्रि गश्त के दौरान एएसआई देवलाल राम पुलिस बल के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2019 5:30 AM

पतरघट : ओपी क्षेत्र के पामा दुर्गा मंदिर के समीप रविवार की रात पतरघट पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान एक सफारी गाड़ी सहित उसमें रखा 180 एमएल का 40 बोतल विदेशी शराब को बरामद कर लिया. ओपी प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि रात्रि गश्त के दौरान एएसआई देवलाल राम पुलिस बल के साथ पुलिस वाहन से पामा रोड में गश्त कर रहा था. उसी दौरान गाड़ी का चालक पुलिस वाहन को देख मौके पर वाहन को छोड़ फरार हो गया.

पुलिस द्वारा तलाशी लिए जाने पर गाड़ी में रखा 180 एमएल का एपिसोड क्लासिक व्हिस्की विदेशी शराब का 40 बोतल 7.200 लीटर बरामद कर सफारी को जब्त कर लिया. ओपी प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि सफारी गाड़ी एवं जब्त शराब के मामले में पुलिस द्वारा बिहार मद्यपान निषेध अधिनियम के तहत सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
जबकि स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एएसआई देवलाल राम एवं पुलिस बलों द्वारा मौके से लगभग 45 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया. इस बाबत एएसआई देवलाल राम ने बताया कि हमने अपने स्तर से गिनती नहीं की थी कि कितनी बोतल विदेशी शराब थी.

Next Article

Exit mobile version