मिला भूख से बेहोश बच्चा, खाना खिला कर चाइल्ड लाइन को सौंपा
सहरसा : सोमवार की सुबह लावारिस हालत में प्लेटफॉर्म नंबर 2 और 3 के बीच 8 वर्ष का एक बच्चा बेहोशी की हालत में पाया गया. ड्यूटी के दौरान सीटीआई कृष्णधर की नजर उस बच्चे पर पड़ी. जिसके बाद सीटीआई ने उस बच्चे के इलाज के लिए रेल अस्पताल फोन किया. मौके पर पहुंची अस्पताल […]
सहरसा : सोमवार की सुबह लावारिस हालत में प्लेटफॉर्म नंबर 2 और 3 के बीच 8 वर्ष का एक बच्चा बेहोशी की हालत में पाया गया. ड्यूटी के दौरान सीटीआई कृष्णधर की नजर उस बच्चे पर पड़ी. जिसके बाद सीटीआई ने उस बच्चे के इलाज के लिए रेल अस्पताल फोन किया. मौके पर पहुंची अस्पताल कर्मचारी ने बच्चे को दवाई दी.
जिसके बाद बच्चे को खाना खिलाया गया. बताया गया कि तीन-चार दिनों से बच्चा भूखा था. जिससे वह बेहोश हो गया. बताया जा रहा है कि बच्चा गूंगा और बहरा है. इसकी सूचना आरपीएफ को दी गयी. मौके की पर पहुंचे आरपीएफ के एसआई एमएम रहमान ने बच्चे को पोस्ट पर लाकर चाइल्ड लाइन को फोन किया. कागजी प्रक्रिया के बाद बच्चे को चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया.