15 तक मतदाता सत्यापन अभियान
सहरसा : समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ शैलजा शर्मा ने गुरुवार को मतदाता सत्यापन अभियान समीक्षात्मक बैठक सभी निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ की. उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में सुधार एवं अहर्ता तिथि एक जनवरी 20 के आधार पर मतदाता के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2020 के […]
सहरसा : समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ शैलजा शर्मा ने गुरुवार को मतदाता सत्यापन अभियान समीक्षात्मक बैठक सभी निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ की.
उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में सुधार एवं अहर्ता तिथि एक जनवरी 20 के आधार पर मतदाता के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2020 के संदर्भ में सभी योग्य व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में शामिल करने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा यह कार्यक्रम क्रियान्वित किया जा रहा है.
मतदाता सत्यापन अभियान एक सितंबर से 15 सितंबर तक चलेगा. इस अभियान के तहत मतदाताओं का सत्यापन, उनकी प्रविष्टियों का अभिप्रमाणन, फोटोग्राफ सहित अन्य किसी प्रविष्टि में त्रुटि रहने पर उसका संशोधन किया जायेगा.
परिवार के सभी सदस्यों का विवरण प्राप्त कर प्रविष्टियों का सत्यापन का कार्य किया जाना है. मतदाताओं से उनके मोबाइल नंबर प्राप्त करना वर्तमान और संभावित मतदान केंद्रों की जानकारी प्राप्त करना उद्देश्य है. इस अभियान के माध्यम से मतदाता सूची को स्वस्थ्य एवं मतदाता सुविधाओं को बेहतर बनाया जा सकेगा.
उन्होंने जानकारी देते कहा कि मतदाता अपने प्रविष्टियों, विवरण का सत्यापन वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप, कॉमन सर्विस सेंटर, वोटर फेसिलेसन सेंटर एवं 1950 नंबर पर कॉल कर सकते हैं. इस अभियान के अंतर्गत मतदाताओं से संबंधित विवरण, प्रविष्टियों का अधि प्रमाणन पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, राशन कार्ड, पहचान-पत्र, बैंक पासबुक, किसान परिचय पत्र, आयोग द्वारा मान्य अन्य कागजात के आधार पर किया जायेगा.
परिवार के सदस्यों के विवरण का भी सत्यापन इन्हीं कागजात के आधार पर किया जायेगा. मृत एवं स्थानांतरित मतदाताओं को चिह्नित कर विलोपन की कार्रवाई की जायेगी. जिलाधिकारी ने मतदाता सत्यापन अभियान के तहत सभी निर्वाचन निबंधन पदाधिकारियों, सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि मतदाता द्वारा दिये गये विवरण को सत्यापित करेंगे.
मोबाइल एप के माध्यम से बीएलओ द्वारा प्रत्येक मकान का लेटिच्यूड, लोंगीच्यूड प्राप्त किया जायेगा. अर्हता तिथि के आधार पर छूटे हुए योग्य मतदाताओं से प्रपत्र 6 में आवेदन प्राप्त किया जायेगा. बैठक में अपर समाहर्ता धीरेंद्र कुमार झा, उप निर्वाचन पदाधिकारी मो शोहेल अहमद सहित अन्य मौजूद थे.