नये परिवहन नियमों से वाहन मालिकों के बीच हड़कंप, बना रहे कागजात

सहरसा : नये परिवहन नियमों की जानकारी ज्यों-ज्यों लोगों को हो रही है, लोगों के बीच हड़कंप मचा है. परिवहन विभाग द्वारा लगातार की जा रही जांच एवं नये परिवहन नियम के आधार पर किये जा रहे जुर्माने से लोगों की परेशानी काफी बढ़ गयी है. वैसे दो चक्के, चार चक्के वाहन मालिक जो बिना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |

सहरसा : नये परिवहन नियमों की जानकारी ज्यों-ज्यों लोगों को हो रही है, लोगों के बीच हड़कंप मचा है. परिवहन विभाग द्वारा लगातार की जा रही जांच एवं नये परिवहन नियम के आधार पर किये जा रहे जुर्माने से लोगों की परेशानी काफी बढ़ गयी है. वैसे दो चक्के, चार चक्के वाहन मालिक जो बिना किसी कागजातों के वाहन चला रहे थे, उनकी परेशानी काफी बढ़ गयी है. कागजात बनाने के लिए जिला परिवहन कार्यालय में सुबह से ही पहुंचने लगे हैं.

बढे जुर्माने का खौफ इस कदर देखा जा रहा है कि जहां 10 से 15 ड्राइविंग लाइसेंस प्रतिदिन नहीं बनते थे. वहां दो दिनों से सैकड़ों नये लाइसेंस के लिए आवेदन आने शुरू हो गये हैं. परिवहन विभाग के इर्द-गिर्द वाहन मालिकों एवं चालकों का जमावड़ा लगने लगा है.
दो दिनों में लगभग दो सौ डीएल आवेदन: नये परिवहन नियम व जुर्माना की राशि में बड़ी बढोत्तरी से वाहन मालिकों में कागजात पूरा करने की होड़ मची है. वाहन मालिकों का परिवहन विभाग में बढ़ती भीड के बाबत पूछे जाने पर विभाग के वरीय लिपिक मृत्युंजय कुमार ने कहा कि जैसे जैसे लोगों को नये परिवहन नियम एवं जुर्माने की जानकारी हो रही है. लोगों में बेचैनी देखी जा रही है.
उन्होंने बताया कि पूर्व में 10 से 15 आवेदन लर्निंग लाइसेंस के लिए आते थे. जो 100 गुना से अधिक बढ़ चुका है. उन्होंने कहा कि विगत 2 दिनों में लगभग 150 लर्निंग एवं 80 परमानेंट लाइसेंस के लिए आवेदन आ चुके हैं. उन्होंने कहा कि एक सितंबर से नया प्रावधान लागू किया है.
लगातार जांच के बाद लोगों को नये परिवहन नियम की जानकारी अब होने लगी है. उन्होंने बताया कि दो चक्के एवं चार चक्के वाहनों के लिए दो से तीन दिनों में लगभग तीन सौ आवेदन आ चुके हैं. जिन आवेदनों पर तेज गति से कार्य किया जा रहा है.
लोगों ने कहा, कार्रवाई सही, जुर्माने की राशि पर हो विचार
बच्चों को बाइक देने का किया विरोध कहा, ऐसी कार्रवाई से होगा सुधार
सहरसा : देश में नया मोटर व्हीकल अधिनियम होने के बाद नियमों की अवहेलना करने वालों के लगातार चालान काटे जा रहे हैं. कुछ वाहन मालिक व वाहन चालक सुधर रहे हैं तो कुछ अब भी बेपरवाह बने हुए हैं. गुरुवार को वाहन जांच के क्रम में तीन अलग-अलग जगहों से पकड़े गये तीन नाबालिगों से कुल 81500 रुपये जुर्माना वसूली की खबर ने जिले ही नहीं, राज्य भर में सनसनी फैला दी. अधिकतर लोगों ने प्रशासन के इस कदम की सराहना की और कहा कि ऐसे ही कार्रवाई चलती रहे तो यातायात व्यवस्था सुधर जायेगी.
सड़क दुर्घटना में भी काफी कमी आयेगी. लेकिन जुर्माना की रकम इतनी ज्यादा है कि गलती से भी अगर पकड़ में आ गये तो सारी कमाई का बड़ा हिस्सा प्रभावित हो जायेगा. उमर हयात ने कहा कि जब सरकार ने यातायात व्यवस्था के नये नियम लागू किये हैं तो उसका पालन तो करना ही चाहिए.
अवयस्कों को बाइक देकर अभिभावक भी कानून को ठेंगा दिखाने के प्रयास में रहते हैं. कृष्ण मोहन ठाकुर ने कहा कि जुर्माने की मोटी रकम वसूले जाने के बाद लोग सचेत होंगे. यदि अब भी नहीं हुए तो बच्चों के हाथ में बाइक देने के साथ उन्हें जुर्माने के लिए जेब में मोटी रकम भी रखनी होगी.
अमित केडिया ने कहा कि मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत सरकार ने जितने भी कानून जनता के सामने रखे हैं. सब पब्लिक के हित में हैं. कानून को हाथ में लेने के बाद सड़क दुर्घटना, मौत, गाड़ी क्षतिग्रस्त सहित अन्य परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है.
आकाश कुमार ने कहा कि प्रशासन की लापरवाही से ही नाबालिगों में बेधड़क बाइक व कार चलाने की प्रवृत्ति काफी बढ़ गयी थी. वे इसे अपना हुनर समझ बैठे थे. जुर्माने के बाद ऐसे नाबालिगों और उनके अभिभावकों की अक्ल ठिकाने आयेगी. हालांकि सभी ने जुर्माना की बढ़ी राशि को थोड़ी कम करने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >