सहरसा-मधेपुरा रेलखंड पर बनेंगे चार अंडरपास
सहरसा : सहरसा-मधेपुरा के बीच रेलखंड के चार रेलवे क्रॉसिंग पर अंडर पास बनेगा. हालांकि समस्तीपुर डिवीजन ने इसकी स्वीकृति पहले ही दे रखी है. बताया जा रहा है कि चारों अंडरपास के निर्माण पर एक से डेढ़ करोड़ रुपये की लागत आयेगी. इसके निर्माण से जाम की समस्या से छुटकारा और जलजमाव से भी […]
सहरसा : सहरसा-मधेपुरा के बीच रेलखंड के चार रेलवे क्रॉसिंग पर अंडर पास बनेगा. हालांकि समस्तीपुर डिवीजन ने इसकी स्वीकृति पहले ही दे रखी है. बताया जा रहा है कि चारों अंडरपास के निर्माण पर एक से डेढ़ करोड़ रुपये की लागत आयेगी.
इसके निर्माण से जाम की समस्या से छुटकारा और जलजमाव से भी निजात मिल सकेगी. दिसंबर तक निर्माण कार्य पूरा कर लेना है. इस खबर को प्रभात खबर ने पहले ही प्रमुखता से प्रकाशित किया था. कुछ जगह पर काम शुरू करा दिया गया है. लेकिन मॉनसून की वजह से निर्माण कार्य बंद था.