नशे में बात बढ़ी, तो मार दिया चाकू, सहरसा रेफर

पतरघट : गोलमा बैंक चौक के समीप मंगलवार को दो पक्षों के बीच आपसी वर्चस्व को लेकर हुई बहसबाजी, गाली गलौज एवं मारपीट की घटना में दोनों तरफ से चार युवक जख्मी हो गये. जख्मी युवक को परिजनों एवं स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए उठाकर पीएचसी में भर्ती करवाया गया. जहां डॉ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2019 7:47 AM

पतरघट : गोलमा बैंक चौक के समीप मंगलवार को दो पक्षों के बीच आपसी वर्चस्व को लेकर हुई बहसबाजी, गाली गलौज एवं मारपीट की घटना में दोनों तरफ से चार युवक जख्मी हो गये. जख्मी युवक को परिजनों एवं स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए उठाकर पीएचसी में भर्ती करवाया गया. जहां डॉ बी के प्रशांत द्वारा सभी जख्मी का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सहरसा रेफर कर दिया गया.

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि एक पक्ष के कुंदन कुमार झा उर्फ पिंटू झा एवं उनका भतीजा हेमंत कुमार झा उर्फ साजन झा तथा दूसरे पक्ष के रंजन कुमार सिंह एवं कंचन कुमार सिंह के बीच नशे की हालत में किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गयी. जिसमें गाली गलौज, मारपीट तथा एक दूसरे को देख लेने की धमकी दी जाने लगी. धीरे-धीरे बात बढ़ने लगी. फिर अचानक चाकूबाजी शुरू हो गयी.
जिसमें एक पक्ष के कुंदन कुमार झा उर्फ पिंटू झा तथा उसका भतीजा हेमंत कुमार झा उर्फ साजन झा, जबकि दूसरे पक्ष के रंजन कुमार सिंह एवं कंचन कुमार सिंह के पैंट एवं सिर में चाकू लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गये. बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह से ही उक्त बस्ती के मुख्य चौक पर शराब का दौर शुरू था.
उसी दौरान आपसी वर्चस्व को लेकर दोनों पक्षों के बीच घटना होने की बात सामने आ रही है. सूचना मिलते ही ओपी से एसआइ उदय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटना-स्थल पर पहुंचकर दोनों पक्षों के परिजनों से मामले की जानकारी ली. जहां स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को मौके से एक बुलेट बाइक सहित बगैर मैगजीन का एक पिस्टल सुपूर्द किया गया.
एसआइ उदय कुमार सिंह ने बताया कि दो पक्षों के बीच आपसी वर्चस्व को लेकर मारपीट एवं चाकूबाजी हुई है. स्थानीय लोगों द्वारा एक बुलेट बाइक सहित एक पिस्टल सुपुर्द किया गया है, जिसे पुलिस द्वारा जब्त कर लिया है. उन्होंने बताया कि अभी तक पुलिस को किसी भी पक्ष के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है.
आवेदन प्राप्त होने के बाद पुलिस द्वारा मामले का पूर्ण खुलासा किया जायेगा. इधर स्थानीय लोगों ने बताया कि गोलमा बैंक चौक अवैध शराब के कारोबारियों व नशेड़ियों की शरण स्थली बन गया है. चौक के समीप बीते 20 अगस्त को भी कारोबारियों द्वारा फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था. इतना सब कुछ होने के बावजूद भी पतरघट पुलिस कार्रवाई के बजाय मूकदर्शक बनी रहती है.

Next Article

Exit mobile version