सहरसा में महंत की हत्या, एक आरोपित गिरफ्तार
बलवाहाट (सहरसा) : सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड की महम्मदपुर पंचायत के भवदेवा निवासी रामजानकी ठाकुरबाड़ी के महंत 75 वर्षीय कपिलेश्वर दास उर्फ कारी यादव को दशमी की रात्रि कुल्हाड़ी से गर्दन पर वार कर मौत के घाट उतार दिया गया. कपिलेशवर दास करीब पिछले पचास वर्षो से राम जानकी ठाकुरबाड़ी का महंत था. बुधवार की सुबह […]
बलवाहाट (सहरसा) : सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड की महम्मदपुर पंचायत के भवदेवा निवासी रामजानकी ठाकुरबाड़ी के महंत 75 वर्षीय कपिलेश्वर दास उर्फ कारी यादव को दशमी की रात्रि कुल्हाड़ी से गर्दन पर वार कर मौत के घाट उतार दिया गया.
कपिलेशवर दास करीब पिछले पचास वर्षो से राम जानकी ठाकुरबाड़ी का महंत था. बुधवार की सुबह करीब पांच बजे पप्पू राम जब ठाकुरबाड़ी पहुंचा तो देखा कि महंत बिछावन पर है. आवाज देने पर नहीं उठे तो बगल में जाकर देखा तो खून से लथपथ पाया. जिसके बाद उसने हल्ला किया तो ग्रामीण पहुंचे. पुलिस को सूचना देने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेज दिया.