पलायन का दर्द : दो दिनों में सहरसा जंक्शन से 18 हजार मजदूरों ने पकड़ी ”परदेस” एक्सप्रेस
सहरसा : दशहरा खत्म होते ही सहरसा से मजदूरों का पलायन शुरू हो गया है़ दो दिनों में 18 हजार से अधिक मजदूर जनसाधारण एक्सप्रेस से दिल्ली व पंजाब के लिए निकले. इसके बाद भी स्टेशन पर मजदूरों की भीड़ है. मजदूरों की भीड़ के कारण इन ट्रेनों में सामान्य यात्रियों को जगह नहीं मिल […]
सहरसा : दशहरा खत्म होते ही सहरसा से मजदूरों का पलायन शुरू हो गया है़ दो दिनों में 18 हजार से अधिक मजदूर जनसाधारण एक्सप्रेस से दिल्ली व पंजाब के लिए निकले. इसके बाद भी स्टेशन पर मजदूरों की भीड़ है.
मजदूरों की भीड़ के कारण इन ट्रेनों में सामान्य यात्रियों को जगह नहीं मिल पा रही है. सहरसा के अलावा सुपौल, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, खगड़िया और दरभंगा के मजदूर यहां ट्रेन पकड़ने आते हैं. मजदूरों ने बताया कि पंजाब में धनकटनी शुरू है. वहां काम करने जा रहे हैं. ट्रेन में जगह पाने के लिए दो-दो दिनों से प्लेटफॉर्म पर पड़े हुए हैं.