एक बार फिर पुरुषों पर भारी पड़ीं महिला मतदाता

विनय कुमार मिश्र, सहरसा : जिला प्रशासन के कड़े प्रशासनिक व्यवस्था के बीच सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा उपचुनाव सोमवार को शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त संपन्न कराया गया. सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा के शहरी क्षेत्र में लगभग सभी मतदान केंद्रों पर सशस्त्र बल की तैनाती की गयी थी. सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2019 9:16 AM

विनय कुमार मिश्र, सहरसा : जिला प्रशासन के कड़े प्रशासनिक व्यवस्था के बीच सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा उपचुनाव सोमवार को शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त संपन्न कराया गया. सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा के शहरी क्षेत्र में लगभग सभी मतदान केंद्रों पर सशस्त्र बल की तैनाती की गयी थी. सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराया गया. हालांकि अच्छे मौसम के बावजूद मतदाताओं ने घर से निकलने में परहेज किया. जिसके कारण मात्र 52 प्रतिशत मतदान हो पाया. मतदान प्रक्रिया प्रारंभ होने के समय कुछ मतदान केंद्रों पर इवीएम में गड़बड़ी की शिकायत मिली, जिसे तत्काल ठीक कराया गया.

इवीएम की गड़बड़ी से मतदान केंद्र 15, 32, 153, 166, 219 पर थोड़े समय के लिए मतदान बाधित रहा. सूचना मिलते ही इसे दुरुस्त कराया गया. मतदान प्रक्रिया का निरीक्षण जिलाधिकारी डॉ शैलजा शर्मा व पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सहित अन्य अधिकारियों द्वारा मतदान केंद्रों पर जाकर किया गया. शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं.
इसके बावजूद भी उपचुनाव में लोगों में काफी उत्साह नहीं देखा जा रहा है. मतदान के लिए मौसम भी दिन भर मेहरबान रहा. सुबह सात बजे से शुरू हुए मतदान में मतदाताओं की भीड़ कुछ ही मतदान केंद्रों पर देखी गयी. अधिकांश मतदान केंद्रों पर इक्के दुक्के मतदाता ही मतदान के लिए पहुंचते रहे हैं. हालांकि मुस्लिम बहुल मतदान केंद्रों पर महिला मतदाताओं की संख्या काफी अधिक देखी गयी.
सुबह से ही महिला मतदाता मतदान केंद्रों पर पहुंचकर लाइन में खड़े हो अपने मतदान का इंतजार कर मतदान के बाद ही वापस लौटी. दोपहर के बाद मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कमी देखने को मिली. जबकि दोपहर के बाद एक बार फिर से मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लाइन लगने लगी थी. मतदान को लेकर जहां बूढ़े बुजुर्ग मतदान के लिए पहुंचे, वहीं नये मतदाता व दिव्यांग मतदाता भी मतदान के लिए मतदान केंद्र पहुंच अपना मतदान किया.
जिला कंट्रोल रूम में लगातार जमी रहीं डीएम : मतदान प्रक्रिया शुरू होने से पूर्व ही जिलाधिकारी डॉ शैलजा शर्मा जिला कंट्रोल रूम पहुंचकर सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा उपचुनाव का जायजा लेती रही. इस दौरान जिन मतदान केंद्रों से शिकायत मिल रही थी उसे तत्काल दूर करने का कार्य जिलाधिकारी द्वारा किया जा रहा था.
चुनाव शुरू होने के बाद कुछ मतदान केंद्रों से ईवीएम के गड़बड़ी की शिकायत मिलते ही कंट्रोल रूम में तैनात कर्मियों एवं अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी द्वारा समस्याओं का तत्काल निदान का कार्य किया गया. जिससे बाधित मतदान को तत्काल शुरू कराया जा सका. हालांकि जानकारी मिलते ही जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट इस दिशा में कार्य करते देखे गये.
डीएम व एसपी ने लिया मतदान केंद्रों का जायजा : चुनाव प्रक्रिया का जिलाधिकारी शैलजा शर्मा के अलावा पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार दिन भर जायजा लेते रहे. एसपी ने मतदान केंद्रों पर जाकर सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य जानकारियां ली.
पुलिस अधीक्षक श्री कुमार ने प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय सिमरी बख्तियारपुर केंद्र संख्या 208 एवं 209 का निरीक्षण किया. जहां विभिन्न दलों के बैठे पोलिंग एजेंट के पास रखे मोबाइल को जब्त करते हुए मजिस्ट्रेट के सौंप दिया. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के एजेंटों को मोबाइल रखने की अनुमति नहीं दी गयी है.
इन एजेंटों का मोबाइल लेकर ड्यूटी पर तैनात मजिस्ट्रेट को दिया गया है. जो चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने के बाद वापस लौटा दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि पूरी विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्वक मतदान किया जा रहा है. कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. शांतिपूर्ण माहौल में मतदाता अपने मतदान का प्रयोग कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि दिन के 12 बजे तक 20 प्रतिशत से अधिक मतदान हो चुका है.
बैठी रही पर्दानशीं कर्मी: प्रत्येक मतदान केंद्रों पर पर्दानशीं महिला कर्मियों की तैनाती की गयी थी. लेकिन ड्यूटी पर तैनात पर्दानशीं कर्मी कुर्सी पर बैठकर आराम फरमाती देखी गयी. मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र होने से बुर्के में महिलाओं की संख्या काफी अधिक थी. इसके बावजूद भी पर्दानशीं कर्मी सिर्फ कहने भर के लिए मतदान केंद्रों पर बैठी थी. जबकि उन्हें बुर्के वाली महिलाओं का पहचान करने के लिए तैनात किया गया था.
पर्ची के लिए भटकते रहे मतदाता
कई मतदान केंद्रों पर मतदाता पर्ची नहीं मिलने से बिना मतदान किये मतदाता वापस लौटते देखे गये. मतदान से पूर्व मतदाता पर्ची मतदाताओं को प्रशासन द्वारा उपलब्ध करायी जाती है. बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं को उनका मतदान पर्ची देते हैं. जिससे उन्हें मतदान के दौरान किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होती है.
उच्च विद्यालय सिमरी बख्तियारपुर सहित कई अन्य मतदान केंद्रों पर बीएलओ द्वारा मतदान पर्ची नहीं दिये जाने के कारण मतदान केंद्रों से कई मतदाता वापस लौटते देखे गये. जिससे मतदाताओं में आक्रोश भी देखा गया. महिला एवं पुरूष मतदाता मतदान पर्ची नहीं मिलने से मतदान से वंचित हो गये.
सजग दिखी महिला पुलिस कर्मी: सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए विभिन्न मतदान केंद्रों पर तैनात किये गये महिला पुलिस बल काफी सक्रिय दिखी. महिलाओं को कतार में लगाने से लेकर मतदान प्रक्रिया के टेबल तक पहुंचाने में उन्होंने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. महिला पुलिस बल शांतिपूर्ण चुनाव कराने में अपना अहम भागीदारी दी. इनकी सुरक्षा में महिला मतदाताओं ने भयमुक्त मतदान किया.

Next Article

Exit mobile version