24 घंटे बाद नदी से मिला बच्ची का शव, मातम

सलखुआ : थाना क्षेत्र के उटेशरा पंचायत के वार्ड 2 में डूबी हुई बच्ची का शव स्थानीय गोताखोर ग्रामीणों की मदद से 24 घंटे के बाद नदी से बरामद हुआ. परिजनों की मानें तो बच्ची घर के बाहर नदी के पास खेल रही थी. उसी दौरान नदी के समीप चली गयी. जहां पैर फिसलने से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2019 8:02 AM
सलखुआ : थाना क्षेत्र के उटेशरा पंचायत के वार्ड 2 में डूबी हुई बच्ची का शव स्थानीय गोताखोर ग्रामीणों की मदद से 24 घंटे के बाद नदी से बरामद हुआ. परिजनों की मानें तो बच्ची घर के बाहर नदी के पास खेल रही थी.
उसी दौरान नदी के समीप चली गयी. जहां पैर फिसलने से मासूम 8 वर्षीय बच्ची मुस्कान कुमारी नदी में डूब गयी. कुछ देर बाद ग्रामीणों को घटना की जानकारी मिली. जिसके बाद थानाध्यक्ष व अंचलाधिकारी श्याम किशोर यादव ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव को ढूंढ़ने की बात कही. लेकिन देर संध्या तक काफी खोजबीन पर भी शव नहीं मिला.
अगले दिन मंगलवार की सुबह 10 बजे शव मिलने पर थानाध्यक्ष एम रहमान ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर मुआवजे की मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराते थानाध्यक्ष ने मुआवजा दिलाने की बात कही. वहीं घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. मौके पर पंच सरपंच संघ के अध्यक्ष जितेंद्र यादव, अमर कुमार पप्पू, सहायक अंचल मंत्री भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी सलखुआ उमेश सादा, सुनैना देवी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version